वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के परिसर में विभिन्न राज्यों की छटा निराली थी। 11 राज्यों का खान-पान, पहनावा, रहन-सहन को दर्शाते नजारे पूरे भारत की संस्कृति और सभ्यता के संकेत दे रहे थे। मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के 170 विद्यार्थियों ने स्काउट एंड गाइड शिविर में टैंट बांधने की कला के दौरान इन सब नजारों को बखूबी प्रदर्शित किया। इस मौके पर जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के प्राचार्य श्री दिनेश सिंह बतौर मुख्य अतिथि पधारे। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी विद्यार्थियों को देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी की जानकारी दी और उम्मीद जताई कि वक्त आने पर वे देश सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने से पीछे नहीं हटेंगे।
मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया, निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल व विधि विभाग के महानिदेशक भारत भूषण ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये टैंटों का निरीक्षण किया। टैंटों की सुंदरता, टैंट बांधने की कला, उनकी मजबूती व प्रस्तुतिकरण पर विशेष अंक प्रदान किये गये। चार दिन चले इस स्काउट-गाइड शिविर एनसीसी के जिला स्काउट संगठन आयुक्त की निगरानी में आयोजित किया गया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.