- चेयरमैन डॉ अशोक कुमार गदिया ने झंडारोहण कर कृतज्ञ राष्ट्र को किया नमन
‘सारे जहां से अच्छा, हिन्दुस्तां हमारा’ थीम को लेकर वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूषंस ऑडिटोरियम में 68वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। नाटक, सम्भाषण, कविताओं व देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुति के जरिये अपने गणतंत्र को कृतज्ञ भाव से याद किया गया।
गणतंत्र दिवस की सुबह मेवाड़ इंस्टीट्यूषंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने इंस्टीट्यूशंस परिसर में तिरंगा फहराया। मेवाड़ परिवार ने राष्ट्रगान गाकर अपनी भावांजलि देष को समर्पित की। मेवाड़ ऑडिटोरियम में चेयरमैन डॉ. गदिया ने कहा कि पिछले 68 वर्षों में हमारे देष ने खूब तरक्की की है। दो-तीन बड़े देषों को छोड़कर हमारी किसी और देष से तुलना नहीं होती। हम अतुलनीय हैं। हमारा देष वंदनीय है। 130 करोड़ की आबादी, विभिन्न संस्कृति, विभिन्न बोलियां, अलग रहन-सहन, खान-पान होने के बावजूद हमारा देष एक है। और यह हमारे मजबूत गणतंत्र की अमर पहचान है। इससे पूर्व बीएड विभाग के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना व वंदेमातरम से समारोह की विधिवत शुरुआत की। छात्रा सोनम ने अपने सम्भाषण में गणतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। वंदना चौबे व विदित ने एकल गायन, ज्योति के नृत्य ने देशभक्ति के वातावरण को नई ऊर्जा दी। समारोह की सबसे आकर्षक प्रस्तुति थी विभिन्न राज्यों के पारम्परिक नृत्य। अंत में मेवाड़ इंस्टीट्यूषंस की निदेषिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि मेवाड़ देषभक्ति के कार्यक्रमों के जरिये पूरे एनसीआर में धूम मचाये हुए है। इस मौके पर मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के महानिदेषक भारत भूषण समेत पूरा मेवाड़ परिवार मौजूद था। संचालन शिक्षा विभाग की छात्राओं सोनम सिंह, हेमंत कुमार व सौम्या श्रीवास्तव ने किया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.