Monday, 8 August 2016

मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैेनेजमेन्ट में शुरू हुआ बी.कॉम का डिग्री कोर्स

बी.कॉम करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली
- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 60 सीटों की मान्यता दी
बी.कॉम करने के लिए हिन्डनपार क्षेत्र के बच्चों खासतौर से लड़कियों को अब दिल्ली और गाजियाबाद की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने वसुंधरा सेक्टर 4सी स्थित मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैेनेजमेन्ट को अब बी.कॉम का डिग्री कोर्स कराने की मान्यता प्रदान कर दी है। इससे यहां के बच्चों का दिल्ली जाना तो बचेगा ही, खर्चे पर भी लगाम लगेगी।

मेवाड़ इंस्टीट्यूट के महासचिव अशोक कुमार सिंघल ने बताया कि मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बी.कॉम की 60 सीटें मेवाड़ इंस्टीट्यूट को दी हैं। इसके कुल 6 सेमेस्टर होंगे। बी.कॉम पाठ्यक्रम के लिए कुशल शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। श्री सिंघल ने बताया कि अभी तक वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम, व कौशाम्बी के अलावा कनावनी, मकनपुर, साहिबाबाद गांव, ब्रज विहार, सूर्यनगर, रामप्रस्थ, मोहन नगर, अर्थला, करहैड़ा आदि के बच्चों खासतौर से लड़कियों कोे निजी या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बी.कॉम करने के लिए दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ती थी। दाखिलों के लिए दिल्ली के कॉलेजों का मुंह ताकना पड़ता था। यहां के बच्चों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैेनेजमेन्ट ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से बॉ.कॉम के डिग्री कोर्स की मान्यता ली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मेवाड़ इंस्टीट्यूट में बी.कॉम की पढ़ाई शुरू होने से यहां के बच्चों को काफी लाभ मिलेगा। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.