-नवागंतुक विद्यार्थियों को दीं अनेक उपयोगी जानकारियां
धारा के विपरीत चलने वाले लोग हमेशा समाज में पूजे जाते हैं। इसलिए धारा के विपरीत चलने की चुनौती स्वीकार कर आगे बढ़ना चाहिये। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ऑडिटोरियम में आयोजित ऑरियंटेशन कार्यक्रम में इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने नवागंतुक बीएड बैच 2016-18 के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि और कॉलेजों की तरह फीस और हाजिरी में छूट न देकर शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने में
मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस का नाम पूरे एनसीआर
में सबसे आगे है। उनके यहां विद्यार्थियों ने दाखिले लेकर साबित कर दिया है कि वे गुणवत्तायुक्त शिक्षा पाने के अलावा समाज की मुख्यधारा से जोड़ने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके करियर व बीएड करने के फैसले पर अनेक सवाल-जवाब किये। डॉ. अलका ने कहा कि अपनी मर्जी से बीएड कर समाज में नई पीढ़़ी को संस्कारित करने की जिम्मेदारी नौजवानों की है। युवा पीढ़ी को शिक्षित और सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना की गतिविधियों में दीक्षित करने का दायित्व मेवाड़ बखूबी निभाता रहा है और आगे भी निभाएगा।
मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस और शिक्षण संस्थानों से अलग है। यहां भिन्न शिक्षण पद्धति के अलावा अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक व देशभक्तिपूर्ण गतिविधियों से विद्यार्थियों को रूबरू कराया जाता है। उनका यह मिशन निरंतर जारी रहेगा। ऑरियंटेशन कार्यक्रम में मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रमोद मदैसिया ने मेवाड़ से बीएड करने के फायदे बताये तो डॉ. तान्या गुप्ता ने कोर्स की विविधता की व्यापकता पर प्रकाश डाला। अमित कुमार ने हाजिरी व नियम के बारे में जानकारी दी। बबीता सिंह ने प्लेसमेंट व कैम्पस इंटरव्यू के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया तो डॉ. गीता रानी शर्मा ने शिक्षा, मेवाड़ की सांस्कृतिक गतिविधियों व आपसी सहयोग की भावना को अपने सम्भाषण में इंगित किया। हिमानी रायजादा व मानवी त्यागी ने कॉलेज में अनुशासन बनाये रखने की हिदायतें दीं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.