Sunday 8 November 2015

मेवाड़ में दिवंगत पत्रकार प्रभाष जोशी की छठी पुण्यतिथि पर स्मृति सभा आयोजित

सावनी मुद्गल के गाये भजनों ने किया भाव विभोर
प्रभाष परम्परा न्यास और मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस ने वसुंधरा स्थित इंस्टीट्शंस के मेवाड़ आॅडिटोरियम में प्रख्यात पत्रकार दिवंगत प्रभाष जोशी की छठी पुण्यतिथि पर स्मृति सभा का संयुक्त रूप से आयोजन किया। गांधर्व संगीत महाविद्यालय की सुप्रसिद्ध गायिका सावनी मुद्गल ने इस मौके पर अपनी सुमधुर आवाज में अनेक भजन गाकर उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया। लगभग एक घंटे तक लोग उनके भजनों को मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे। 







स्मृति सभा की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कवि व पत्रकार डाॅ. नामवर सिंह ने की। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय, पुण्य प्रसून वाजपेयी, मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया, महासचिव अशोक कुमार सिंघल, निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार प्रियदर्शन, अरुण कुमार, आर्येन्द्र उपाध्याय, मुकेश भारद्वाज, प्रदीप सौरभ, हितेश शंकर, प्रभाष जी के परिजनों व देश के नामचीन पत्रकारों ने प्रभाष जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। स्मृति सभा में सावनी मुद्गल ने ‘रामगुण में रहिये, गोरखनाथी वाणी’, ‘कोई कहे प्रभु आवन की, आवन की मनभावन की, मीरा कहे प्रभु कबहु मिलौगे, चेरी भई तेरे भावन की’, ‘नेहरवा हमको न भावै’ आदि आदि भजनों के जरिये जीवन के विविध रूपों की सस्वर व्याख्या प्रस्तुत की। स्मृति सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिन्हा ने किया।  

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.