मेवाड़ का हर विद्यार्थी है हमारा ब्रांड अम्बेसडर- डॉ. गदिया
विदा ले रहे विद्यार्थियों ने भावुक संस्मरण सुनाकर सबकी आंखें नम कर दीं
सभी विद्यार्थी हमारे ब्रांड अम्बेसडर हैं। इसलिए
समाज व अपने प्रोफेशन में ईमानदारी व मेहनत के साथ काम करना और असहाय व गरीबों को
न्याय दिलाने में कोताही मत बरतना। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ.
अशोक कुमार गदिया ने ये बातें विधि संस्थान के विद्यार्थियों को कहीं। विवेकानंद
सभागार में आयोजित एलएलबी पंचवर्षीय विद्यार्थियों के विदाई समारोह को वह सम्बोधित
कर रहे थे।
उन्होंने विद्यार्थियों को कुल 12
सबक याद दिलाये। इनमें
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अब समाज व देश की सेवा करने जा रहे हैं। इसलिए वे
हमेशा लोगों के साथ उदार व मधुर व्यवहार बनाकर रखें। बड़ों का सम्मान करें। कोर्ट
रूम में अपने सीनियर वकील,
महिलाओं व बुजुर्गों को पहले सीट दें। कभी किसी जज या
सीनियर वकील की बुराई किसी से न करें। कड़वाहट को खुद पीना सीखें। अपने क्लाइंट के
लिए ईमानदार व वफादार बनकर रहें। काम की गुणवत्ता में फीस के हिसाब से कमी न
लायें। लॉ ऑफ लिमिटेशन का ध्यान रखें। एक केस को दस बार पढ़कर सुंदर व तथ्यात्मक
वाक्यों का प्रस्तुतिकरण कोर्ट में दें। हमेशा अपने समाज,
देश,
अभिभावक,
शिक्षक व शिक्षण संस्थान को याद
रखें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तीन बातें हमेशा विद्याार्थियों के काम आएंगीं-
अच्छी सेहत,
अच्छे सम्पर्क व सामाजिकता और सामान्य मगर जरूरी जानकारी। उन्होंने मेवाड़
इंस्टीट्यूशंस से विदा ले रहे विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
और काबिल व कामयाब वकील बनने की नसीहत दी। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की
निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि हमेशा अपने सीनियर्स को
अपना पूज्यनीय मानना। मेवाड़ में जो कुछ संस्कार ग्रहण किये हैं,
उनका व्यवहारिक रूप से
पालन करना। मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के महानिदेशक भारत भूषण ने भी विधि विद्यार्थियों
को सम्बोधित किया और उन्हें करियर बनाने के कई महत्वूपर्ण टिप्स दिये। संचालन
शिप्रा मल्होत्रा ने किया। समारोह में विद्यार्थियों ने मेवाड़ में बिताये पलों को
याद किया और कुछ भावुक संस्मरण भी सुनाकर सबकी आंखें नम कर दीं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.