Monday, 10 August 2015

बीसीए के नये विद्यार्थियों का ऑरियंटेशन कार्यक्रम

वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में बीसीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का ऑरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों को मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की गतिविधियों, अनुशासन, काउंसलिंग व ट्रेनिंग आदि की जानकारी दी गई। कंप्यूटर साइंस विभाग के आशीष पांडेय ने बीसीए कोर्स से विद्यार्थियों को अवगत कराया। सांस्कृतिक व खेल सम्बंधी जानकारी श्वेता सिंह व अम्बुज शर्मा ने दी। विभागाध्यक्ष त्रिलोक सिंह ने विद्यार्थियों को सख्त हिदायत दी कि वे कक्षा में मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। कहीं भी कैम्पस में रैगिंग होती देखें तो तुरंत अवगत करायें। उन्होंने यूनीफॉर्म कोड, अनुशासन, काउंसलिंग, प्रेजेन्टेशन सेशन, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट से भी विद्यार्थियों को रूबरू कराया। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों को हर साल मेवाड़ की गतिविधियों, इसके अनुशासन समेत जीवन के विभिन्न व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी इसलिए दी जाती है ताकि वे समाज व देश की मुख्यधारा से जुड़ सकें और मेवाड़ समाज व देश की मुख्यधारा से जोड़ने वाले संस्कार अपने विद्यार्थियों को देता आया है। यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.