विचारों के प्रदूषण से देश बचाना होगा- मदन चौहान
देश के लिए युवा जीना सीखें- डॉ. गदिया
ग़ाज़ियाबाद। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की याद में वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शहीद दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर दो शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया। शहीद दिवस पर लगे रक्तदान शिविर में 286 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान कर देश व समाज में अपनी भागीदारी की शपथ को निभाया। शहीद दिवस पर आमंत्रित अतिथियों व मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने छात्र-छात्राओं को शहीदों के आदर्श अपनाकर समाज व देश को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाने की बात पर बल दिया। शहीद दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार में मनोरंजन कर मंत्री मदन चौहान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने विचारों के प्रदेषण से मुक्त होकर देश व समाज हित में अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने की बात पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि शहीद दिवस पूरे देश में जागृति के साथ मनाया जाना चाहिये। अधिकारों से अधिक हमें अपने कर्तव्यों पर ध्यान देना होगा। जब तक आम नागरिक में त्याग और तपस्या की ललक पैदा नहीं होगी, हमारे देश का इतिहास समृद्ध नहीं होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रोटरी इंटरनेशनल 3012 के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर सुभाष जैन ने कहा कि मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शिक्षा के साथ छात्र-छात्राओं को संस्कार भी दिए जाने की एक स्वस्थ परम्परा देखकर मन गदगद हो गया। शहीदों के प्रति ऐसा समर्पणभाव देखकर मन भर आया। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ .अशोक कुमार गदिया ने कहा कि युवा देश के लिए जीना सीखें। जो शहीदों के बलिदान से नसीहत नहीं लेते, उन युवाओं का देश कभी तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अपनी प्रगति जरूर करो लेकिन देश व समाज के उत्थान की भी चिंता करो। जागरूक इंसान बनो। कुछ अच्छे काम देश के लिए कर गए तो समझो कि हम शहीदों के सपनों को साकार कर गए। शहीद दिवस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद मिडटाउन के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता व सचिन हरप्रीत सिंह जग्गी ने भी शहीदों के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से शहीद दिवस के मौके पर शहीद कैप्टन विजयंत थापर के पिता कर्नल वीएन थापर व शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा के पिता फ्लाइंग लेफ्टिनेंट जेपी शर्मा को शॉल, स्मृति चिह्न व नकद राशि भेंटकर सम्मानित किया। इंस्टीट्यूशंस के छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण गीत गाकर पूरे माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। रोटरी नोएडा ब्लड बैंक के डॉक्टरों व तकनीशियन की टीम ने रक्तदान शिविर में छात्र-छात्राओं, फैकल्टी सदस्यों ने 286 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल, मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के महानिदेशक भारत भूषण आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अमित पाराशर ने किया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.