Friday 26 February 2016

मेवाड़ में तीन दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार शुरू

मेवाड़ में तीन दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार शुरू
पहले दिन भारत व कोरियाई विश्वविद्यालयों के 14 विद्वानों ने पढ़े शोधपत्र

मेवाड़ यूनिवर्सिटी के सामाजिक कार्य विभाग की ओर से वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में तीन दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार 25 फरवरी से शुरू हो गया। सेमिनार का विधिवत उद्घाटन पियोंगटेक यूनिविर्सिटी कोरिया के समाज कल्याण विभाग की प्रोफेसर ह्यून्मी चॉय, कोरिया के रिसर्च स्कॉलर जुन हो लिम, मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया, बोर्ड ऑफ स्टडीज की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल व मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के महानिदेशक भारत भूषण ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।  पहले दिन सेमिनार में भारत व कोरिया के 14 विद्वानों ने समाज विज्ञान पर कुल 14 शोधपत्र पढ़े। शोधपत्रों में कोरिया व भारत के समाज विज्ञान के तकनीकी महत्व, प्रकार व नई चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। सेमिनार दो दिन और चलेगा। 
तीनों दिन शाम साढ़े चार बजे तक होने वाले सेमिनार में कुल 21 तकनीकी सत्र रखे गये हैं। सेमिनार का विषय ‘सोशल वर्क एजुकेशन एंड प्रैक्टिस’ रखा गया है। भारत व कोरिया के सरकारी व ग़ैर सरकारी विश्वविद्यालयों के रिसर्च स्कॉलर और परास्नातक विद्यार्थियों व विद्वानों ने अपने-अपने शोधपत्र पढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि समाजिक कार्यों की विविधता व नई तकनीक पर आधारित बहु उपयोगी सुझावों के जरिये एक गाइड लाइन सेमिनार में तैयार की जाएगी। अतिथियों के रूप में अनेक विद्वान सेमिनार में भाग लेंगे। सेमिनार की अध्यक्षता मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया ने की। उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है। आने वाले दिनों में समाज विज्ञान का महत्व और अधिक बढ़ने वाला है। विश्व स्तर पर इसके लिए हमें कोई ठोस योजना तैयार करनी होगी। पियोंगटेक यूनिविर्सिटी कोरिया के समाज कल्याण विभाग की प्रोफेसर ह्यून्मी चॉय ने कोरिया के समाज विज्ञान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कोरिया में समाजिक कार्यों को प्राथमिकता दी जाती है। वहां की सरकार भी मानव सेवा के लिए गंभीर है। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ स्टडीज की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने यनिवर्सिटी के बारे में जानकारी दी। सेमिनार के औचित्य पर प्रकाश डाला। अंत में सामाजिक कार्य विभाग की प्रभारी डॉ. तान्या गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। 

1 comment:

Note: only a member of this blog may post a comment.