Monday 21 December 2015

मेवाड़ में पत्रकार पुरस्कार-सम्मान समारोह अब 28 दिसम्बर को

गंगा-जमुनी कवि सम्मेलन में देश के
प्रख्यात कवि व शायर करेंगे काव्यपाठ

 वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ऑडिटोरियम में पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती के उपलक्ष्य में अब 28 दिसम्बर को ग्याहरवें पत्रकार पुरस्कार-सम्मान समारोह के अलावा गंगा-जमुनी कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा।  मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि समारोह में दो वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार सेरा यात्री व बनारसी सिंह को समाज हित में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार जवाहर लाल कौल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। प्रख्यात पत्रकार पद्मश्री राम बहादुर राय, जगदीश उपासने, प्रदीप सिंह, अरविन्द मोहन व हरीश चंद्र शुक्ला ‘काक’ की उपस्थिति समारोह को गरिमा प्रदान करेगी। समारोह में विभिन्न श्रेणियों में विजेता रहने वाले पत्रकारों व छायाकारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया करेंगे। 
डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि पत्रकार पुरस्कार-सम्मान समारोह 28 दिसम्बर की सुबह 11 बजे से शुरू होगा। दोपहर दो बजे से गंगा-जमुनी कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवि व शायर काव्यपाठ करेंगे। सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुंअर बेचैन, शरफ बहराइची, मासूम गाजियाबादी, दीपक गुप्ता, महेन्द्र शर्मा, अनिल असीम व चेतन आनंद कवि सम्मेलन में आमंत्रित किये गए हैं।  

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.