‘सफल वकील बनने के बाद करना गरीब वादकारियों की मदद’
वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दयानंद सभागार में आयोजित संविधान दिवस समारोह में मॉक पार्लियामेंट प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने सबको हैरत में डाल दिया। ज्वलंत विषयों जैसे असहिष्णुता, महिला सशक्तिकरण बिल, दहेज एक्ट, धारा 370 आदि पर तकरीरें पेश कर उन्होंने साबित कर दिखाया कि वे भी देश व समाज के प्रति जागरूक हैं और हर विषय पर संजीदा भी। मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित समारोह में सुप्रीम कोर्ट की प्रख्यात अधिवक्ता रेखा अग्रवाल विद्यार्थियों के प्रस्तुतिकरण से अभिभूत हुईं और उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम कर श्रेष्ठ वकील बनने की नसीहत दी।
समारोह में कानून की पढ़ाई कर रहे वकार, साशा जैन, सतेन्द्र, राहुल सहगल, कार्णिका, प्रभाष व कनिष्क ने विभिन्न विषयों पर सम्भाषण देकर सबका मन मोहा। चेयरमैन डॉ. गदिया ने मुख्य अतिथि रेखा अग्रवाल को स्मृति चिह्न व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। अंत में इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थी समय-समय पर मुफ्त कानूनी शिविर का आयोजन करते हैं। तिहाड़ जेल में बराबर शिविर लगाकर कैदियों को न्याय दिलाने की मुहिम चलायी जा रही है। संचालन हिना शर्मा ने किया। इस अवसर पर मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के महानिदेशक भारत भूषण समेत लॉ इंस्टीट्यूट का शिक्षण स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.