
उल्लासित चेहरे, कुछ कर गुजरने का नया जोश एवं गरमजोशी से
पुराने सहपाठियों का मिलन यह नजारा
था मेवाड़ विश्वविद्यालय मे आयोजित प्रथम
दीक्षान्त समारोह के दौरान जहॉ इन्द्र
देवता ने अपनी पूरी कृपा बरसाई एवं कभी कभी रिमझिम तो कभी कभी तो तेज वर्षा
ने माहौल को उर्जामय बनायें रखा बारिश की आशंका के मद्देनजर प्रबधंन द्वारा पूर्व मे ही
समूचित व्यवस्थायें सुनिष्चित
करने से कार्यक्रम पुर्णत व्यवस्थित एवं तय
समय सीमा मे चलता रहा विद्यार्थियों मे
उत्साह एवं उमगं का अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्य द्वार के प्रवेश का समय प्रातः 10 बजे से निर्धारित था पर तय समय से पूर्व प्रातः 9 बजे से ही विद्यार्थियों की कतारे लगने लगी । जो विद्यार्थी किसी कारणवश कार्यक्रम मे शामिल होने हेतु पूर्व मे पंजीकरण
नही करवा पाये उनकी सुविधा हेतु एक अलग
डेस्क लगा तत्काल पंजीकरण व्यवस्था सुनिश्चित की गई ।
कार्यक्रम का आगाज तय सीमा समय पर कन्वोकेशन प्रोशेसन के आगमन एवं मन्चासीन होने
के साथ हुआ । सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय का कुलगीत एवं झन्डा
रोहण, तत्पष्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया ।
वाईस चान्सलर प्रो. पी. रमैया ने विश्वविद्यालय के चान्सलर डा. अशोक कुमार
गदिया से दीक्षान्त समारोह की विधिवत् उद्धाटन की आज्ञा लेते हुए सर्व प्रथम विशिष्ट
अतिथि का विस्तृत परिचय दिया तत्पश्चात विभिन्न संकायों के डीनो द्वारा
डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों को
क्रमवार मन्च पर आमन्त्रित किया गया
एवं विश्वविद्यालय के चेयरमेन द्वारा डिग्रीयॉं प्रदान की गई । मन्च पर
मुख्यतया 44 पी एच डी एवं 27 एम फील के छात्रों को डिग्रीयॉं प्रदान की गई एवं समस्त अन्य छात्रों की डिग्रीयों के वितरण हेतु
विभागानुसार समुचित व्यवस्थाये की गई ।

कार्यक्र्रम के अन्त मे मेवाड़ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री सुदर्शनम ने समस्त अतिथियों एवं मेवाड़ विश्वविद्यालय
परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करत हुए कार्यक्रम के सुचारु आयोजन की
बधाई दी । दीक्षान्त समारोह मे मेवाड़ एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द
गदिया, सदस्य श्री आर के गदिया, सलाहकार डा. वासुदेव राम रखियानी, निदेशक बोर्ड आफ स्टडीज श्रीमती अलका अग्रवाल,
श्री सुनील गदिया ,ओएसडी
श्री विधानी , डीन श्री आर के पालीवाल, निदेषक श्री हरीश गुरनानी, श्री एस के दास, डिप्टी डीन श्री डी के शर्मा, निदेशक रिसर्च
श्री हरीश नागर एवं समस्त विभागाध्यक्ष मौजुद थे ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.