छह दिन चली प्रशिक्षण प्रक्रिया
अदालतों का अनुशासन व मुकदमों की पैरवी करना व दलीलें देना सीखा
वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के 150 बच्चों ने दिल्ली हाईकोर्ट की विभिन्न अदालतों में कानूनी दांव-पेंच सीखे। दिल्ली के नामी वकीलों के संरक्षण में उन्हें ट्रेनिंग देने का बीड़ा मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने उठाया।
मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि 150 बच्चे कानूनी प्रशिक्षण के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट के अलावा वहां की विभिन्न अदालतों में गए। कोर्ट के नामी वकीलों के चैम्बर में बैठे। वकीलों के साथ कोर्ट के भीतर गए और अदालतों में कैसे केस चलाए जाते हैं, कैसे पक्ष-प्रतिपक्ष के वकील आपस में किसी केस पर बहस-मुबाहसा करते हैं, कैसे तथ्य जुटाए और पेश किए जाते हैं, इन सबकी जानकारी हासिल की। इसके अलावा कोर्ट के भीतर क्या अनुशासन होता है, कैसे और कहां खड़े होना चाहिए, इसका प्रशिक्षण भी छात्रों को मिला। डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था हर साल करता है। उनके छात्र समाज व देश के लिए बेहतर काम करके दिखाएं, यही उनकी कोशिशें रहती हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.