वंचित समाज का 75 प्रतिशत बच्चा मेवाड़ का हिस्सा- डॉ. गदिया
शिक्षा को सेवा की तरह लें शिक्षक- सिंघल
वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ऑडिटोरियम में आयोजित स्थापना व शिक्षक दिवस समारोह में विभिन्न स्कूलों के आठ प्रधानाध्यापकों व प्रधानाचार्यों समेत 16 शिक्षकों को बेस्ट टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मेरठ विश्विविद्यालय के डीन प्रोफेसर पीके मिश्र ने कहा कि अच्छा शिक्षक बनने के लिए विद्यार्थियों को अपने साथ जोड़ो। उनमें पढ़ाई की ललक पैदा करने के लिए स्वयं ऊर्जावान बनो। दिल व दिमाग में संतुलन बनाओ और पूरी तरह से पढाने के काम को ईमानदारी से करो। उन्होंने पॉवर प्वाइंट के जरिये व अनेक प्रसंगों के अलावा रोचक तरीके से अपनी बात को सभी के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि अगर हम रोजाना कुछ-कुछ सीखेंगे तो हमारी उम्र पांच साल बढ़ जाएगी। जापान में इस बात पर हुए एक शोध में सामने आई है। मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि हमारे होने का अर्थ हम सबमें है। भगवान ने हमें यह एक अनोखा गुण दिया है। जरूरत है इसे देखने व परखने की। जिसने देख-परख लिया और जीवन में उतार लिया तो देखना भविष्य में आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलेंगे। हमें समाज के उस वंचित समाज के तबके को शिक्षित कर देश की मुख्यधारा से जोड़ना है, जिसके लिए कोई गंभीर रूप से चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हमारे मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 75 प्रतिशत बच्चा उसी वंचित समाज का शिक्षा ग्रहण कर रहा है। मेवाड़ के महासचिव अशोक कुमार सिंघल ने कहा कि डॉक्टर जीवन बचाता है तो शिक्षक जीवन बनाता है। इसलिए समाज में दोनों का समान महत्व है। उन्होंने कहा कि हम शिक्षक दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाएं। शिक्षा व चिकित्सा सेवाकार्य है। इसे समाज व देशहित में सेवा की तरह ही शिक्षक अपनाये। इस प्रकार हम अपने भीतर अनुशासन के साथ-साथ विकास की संभावनाओं को भी जन्म दे सकते हैं।

ये शिक्षक हुए सम्मानित
डीएन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सविता त्यागी, एमएमएच इंटश्र कॉलेज गाजियाबाद की प्रधानाचार्य प्रतिभा वर्मा, कमलेश राना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पीएस राना, लिटिल किंगडम साहिबाबाद के निदेशक राकेश चौधरी, कुसुम गोयल सरस्वती विद्या मंदिर गाजियाबाद के प्रधानाचार्य विशोक कुमार, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के वरिष्ठ प्रभारी आशीष मित्तल, एमबीडीएम पब्लिक स्कूल गौतमबुद्धनगर के चेयरमैन शिव कुमार यादव, आम्रपाली एजुकेशन सोसायटी के ट्रस्टी गौरव राना के अलावा मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के शिक्षक मोहम्मद नासिर, शैफाली, सपना रल्हन, हिमानी रायजादा, रवि झा, मीनाक्षी, प्रीति भाटिया व निहारिका।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.