चांदनी तीज क्वीन तो रवि बने मिस्टर
तीज
रूपाली मिस ग्रीन और प्रियांशु बनीं बेस्ट परफॉर्मर
मेवाड़ ग्रुप ऑफ
इंस्टीट्यूशंस के ऑडिटोरियम में आयोजित तीज महोत्सव में हुईं विभिन्न
प्रतियोगिताओं में चांदनी ने मिस तीज क्वीन तो रवि ने मिस्टर तीज का खिताब जीत
लिया। डॉ. रूपाली ने सबसे अधिक ग्रीन कपड़े पहनने पर मिस ग्रीन का सम्मान हासिल
किया तो मिस प्रियांशु ने बहुत उम्दा प्रदर्शन करने वाली बेस्ट परफॉर्मर का
पुरस्कार प्राप्त किया। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार
गदिया ने विजेताओं को पुरस्कार दिये। मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका
अग्रवाल ने चांदनी को तीज क्वीन का ताज पहनाया।
तीज महोत्सव में प्रमोद मदैसिया व
आशुतोष मिश्रा जमकर थिरके। उनका डांस देखकर दर्शकों के पेट में हंसते-हंसते वल पड़
गए। नमिता, सुनयना, मानवी त्यागी, मोहित, गीता रानी आदि के
एकल व द्विकल नृत्यों ने खूब समां बांधा। लॉ, मैनेजमेंट, एचएसएस व बीपीटी विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं के समूह
नृत्यों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। अंकुर शर्मा, प्रियंका द्विवेदी, बबीता सिंह, रितेश के गानों ने
सभी को मंत्रमुग्ध किया। चेतन आनंद की कविता ’ जिसके कण-कण स्वाभिमान, प्रेम, तपस्या, बलिदान, जिससे भारत बने महान, अपना राजस्थान निराड़ौ’ ने जहां सबमें नई ऊर्जा का संचार किया तो
उनके सुनाये चुटकुलों का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया। अंत में मेवाड़ ग्रुप ऑफ
इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका ने सबका आभार व्यक्त किया और तीज के त्योहार की महत्ता
पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विधि विभाग के महानिदेशक भारत भूषण भी मौजूद रहे। तीज
महोत्सव का सफल संचालन हिना व अमित पाराशर ने किया। इसके बाद सभी ने झूले झूलकर
तीज के परम्परागत गीत गाकर माहौल को तीजमय बना दिया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.