Monday, 21 September 2015

मेवाड़ विश्वविद्यालय में आगाज 2015 और स्थापना दिवस का भव्य आयोजन


मुख्य अतिथि केन्द्रीय रेल राज्य मन्त्री  मनोज सिन्हा  की मौजूदगी में मेवाड़  विश्वविद्यालय में आगाज  2015  और स्थापना दिवस का भव्य आयोजन
केन्द्रीय रेल राज्य मन्त्री श्री मनोज सिन्हा  ने विद्यार्थियो को आहवान  किया  है कि शिक्षा तथा संस्कृति  दोनो  का ज्ञान होना आवश्यक है ताकि शिक्षा के साथ साथ उसके इतिहास को भी जानना जरुरी है तभी शिक्षा का असली महत्व   विद्यार्थियों  को मालूम होगा । 
रेल राज्य मन्त्री सोमवार   को गंगरार स्थित  मेवाड़ विश्वविद्यालय में आगाज  2015  और स्थापना  दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को  बतौर  मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे । उन्होने कहॉं की समय के परिवर्तन के साथ साथ शिक्षा पद्वति में भी परिवर्तन होना जरुरी है  तभी आज का विद्यार्थी  इस प्रतियोंगी युग में अपना स्थान बना सकता है । उन्होने बताया की विद्यार्थी अपनी नैोकरी के बजाय यदि उद्यमिता पर ध्यान देवे तो वह अपने साथ साथ दूसरो को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकता है देश  के विकास में  भागीदार हो सकता है । उन्होंने कहा कि मेवाड़ विश्वविद्यालय ने  राजस्थान के मानचित्र पर अपना   विशिष्ट स्थान बनाया है । विश्वविद्यालय में देश  के 23 राज्यों के लगभग दस  हजार विद्यार्थी  विभिन्न संकायों में  अध्ययनरत है । उन्होने  शिक्षण  संस्थाओं  में  गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा  देने की आवश्यकता  पर जोर दिया ।  देश के 700 विश्वविद्यालय   से हर वर्ष लगभग 15 लाख इन्जिनियर्स व 3.50 लाख  एमबीए उत्तीर्ण होते  है ।  लेकिन उनके रोजगार की समस्या को दूर   नही किया जा रहा है जिस पर उन्होने चिंता  व्यक्त करते हुयें शिक्षण संस्थाओं को रोजगारोन्मुखी  शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि  विद्यार्थियों को यह मालूम होना चाहिए की  मैं क्या पढ रहा हॅू एवं  समाज के लिए इस शिक्षा का क्या योगदान रहेगा । श्री सिन्हा  ने कहा  कि शिक्षा   इस तरह की होनी चाहिए ताकि पर्यावरण  की सुरक्षा अच्छी  सड़के तथा पुल कैसे मजबुत बनाए जा सकते है .उस पर ध्यान देने पर जोर दिया, ऐसे विषयों पर विद्यार्थियों का ज्ञान अर्जन हो एवं देश के विकास में योगदान हों ।
समारोह को संबोधित करते रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा 
उन्होने विद्यार्थीयों को जीवन में सफल होने के लिए  थ्री आर से अवगत कराया
रिसपोन्सिवनेस
रेसपोन्सिबिलीटी
रिलाईबिलीटी
विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन व जनप्रतिनिधियों द्वारा  जम्मू कष्मीर के छात्रों की समस्या  उठाने पर उन्होने इस समस्या का इमानदारी से समाधान करने का आश्वाशन भी दिया .
उन्होने बताया की भारत सरकार ने  राजस्थान के रेल के विकास के लिए 2450 करोड़ बजट में दिया है 64 आर ओ बी ( रेलवे  ओवर  ब्रिज)   इस राज्य के लिये स्वीकृत किये है । उन्होने बताया कि  रेल विभाग के सामने मुख्य समस्या  रेल चलाने के साथ निर्माण कार्य भी करना होता है । रेल के ठहराव पर  कहते हुए बताया की राजधानी ट्रेन  की औसत स्पीड 120 किलो मीटर से 65 किलो मीटर  प्रति घन्टा  रह गई है । रतलाम चित्तोड़ ट्रेन  मार्ग को विद्युतिकरण के लिये  625 करोड़ की योजना स्वीकृत की है ।  और आगामी तीन साल में इसका कार्य पूर्ण किया जायेगा ।
समारोह की अध्यक्षता करतें हुये  सांसद  श्री सी पी जोशी ने कहा कि जिस गति से मेवाड़ विश्वविद्यालय अपने कार्य को आगे बढा रहा है उससे यह विश्वविद्यालय  आने वाले समय में एक ख्यातनाम विश्वविद्यालय में से एक होगा । उन्होने विद्यार्थियों से कहॉं की वह अपने उद्देश्य को पूरा करेगें तथा केन्द्रीय सरकार की योजनाओं   मेक - इन- इण्डियाडिजिटल इण्डिया  आदि में  अपना योग दान देगें । सांसद ने रेलवे राज्य मंत्री जी से विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति  समस्या के समाधान के लिये अनुरोध किया ।
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा 
समारोह में  नागोर सांसद श्री सी आर चौधरी ने बताया की भारत सरकार की शिक्षा सम्बन्धित योजनाओं का विद्यार्थीयों को लाभ उठाना चाहिए । विधायक निम्बाहेड़ा  श्री श्री चन्द कृपलानी  ने कहा की उदयपुर संभाग में सर्वाधिक विश्वविद्यालय है । मेवाड़ विश्वविद्यालय राजस्थान  का गौरव है , विश्वविद्यालय की समस्योओं के समाधान के लिए उन्होने मंत्री जी से अनुरोध किया उन्होने बताया की मेवाड़  विश्वविद्यालय को  भारत का नम्बर एक विश्वविद्यालय बनायेगें ।
समारोह  में बेगु विधायक श्री सुरेष धाकड़  ने विश्वविद्यालय में पढने वालें छात्रों  की सुविधा के लिए रेल का गंगरार स्टेशन पर ठहराव करानें का अनुरोध किया तथा चोगवाड़ी  व पुठोली पर अण्डर ब्रिज बनाने का अनुरोध किया ।

विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डा0 अशोक कुमार गदिया ने स्थापना  दिवस पर बताया कि  इस विश्वविद्यालय ने  आठ वर्ष  पूरे कर लिए तथा नवें वर्ष  मे प्रवेश करने पर आगन्तुक      विद्यार्थियो का स्वागत  किया  उन्होने  बताया कि इस विश्वविद्यालय में 23  राज्यों के विद्यार्थी  विभिन्न संकायों में अध्ययनरत है  जिनके प्रशिक्षण एवं रोजगार  हेतु  विश्वविद्यालय कृत  संकल्प है .यहॉं पर 75प्रतिशत   विद्यार्थी  ग्रामीण परिवेश से आते है . उन्होने जम्मू  कश्मीर और उत्तरी पूर्व विद्यार्थी की छात्रवृत्ति दिलाने के लिए मंत्री  को  अवगत कराया ।

मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0  रमैया   ने विश्वविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत  करते हुये कहॉं की इस विश्वविद्यालय में राजस्थान सहित अन्य राज्यों के लगभग  दस हजार  छात्र  - छात्राये  बी टेक , एम बी ए डिप्लोमा, कानून  फार्मेसी  सहित विभिन्न  संकायों में अध्ययनरत है यहॉं पर सभी तरह की सुविधाये अच्छी प्रयोगशाला , पुस्तकालय इत्यादि विद्यार्थी  को उपलब्ध  है ।
समारोह में रतनलाल गाडरी, श्रीमति भगवती झाला, गोविन्द गदिया  सचिव, आर के गदिया सुनिल गदिया, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, हुंडल विधानी ओ एस डी,  डीन आर के पालीवाल, डिप्टी डीन  डी के शर्मा , रजिस्ट्रार एम सुदर्शनम समस्त विभागाध्यक्ष, मण्डल  रेल प्रबन्धक, जयपुर , एवं डायरेक्टर हरीश गुरनानी ,श्री हरीश नागर, जन प्रतिनीधी शिक्षक गण एव  विद्यार्थी उपस्थित थे ।




No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.