Friday, 31 July 2015

मेवाड़ में प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह-2015 का शानदार आगाज

पहले दिन 52 स्कूलों के 1820 बच्चों ने दिखाया हुनर

गाजियाबाद, साहिबाबाद व नोएडा के स्कूल छाये
महान बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद जयंती के मौके पर वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शुक्रवार से शुरू हुए दसवें प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर के 52 स्कूलों के 1820 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले दिन गाजियाबाद, साहिबाबाद, नोएडा व दिल्ली स्कूलों के बच्चे प्रतियोगिताओं में छाये रहे। प्रतियोगिताएं दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही हैं।


पहले दिन निबंध, वाद-विवाद, मेहंदी, रंगोली, एकल गान, समूह गान व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सुबह से ही स्कूली बच्चों का मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मेला लगना शुरू हो गया था। इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया, निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल व विधि विभाग के महानिदेशक भारत भूषण आदि ने प्रतियोगिता स्थलों पर पहुंचकर बच्चों के हुनर की तारीफ की। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के लिए जिम्मेदार कौन- समाज या बिगड़ती कानून व्यवस्थाऔर शिक्षण संस्थाओं में योग एवं महापुरुषों की जीवनियों पर आधारित शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार क्या शिक्षा का भगवाकरण हैथा। बच्चों ने इसके पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क देकर अपनी बात को साबित करने का प्रयास किया। 
स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में बच्चों को तीन टॉपिक दिए गए। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया व स्वच्छ भारतपर बच्चों ने खूबसूरत स्लोगन लिखे। देर शाम चार प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। निबंध प्रतियोगिता में महर्षि दयानंद विद्यालय की नीशू पहले, नोएडा पब्लिक स्कूल के छात्र सुकुमार राय दूसरे व श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की छात्रा साक्षी चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। नोएडा पब्लिक स्कूल की जाहन्वी तिवारी, सन वैली इंटरनेशनल स्कूल वैशाली के तेजस्वी मिश्रा व सुशीला गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा रश्मि शर्मा  को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया है। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में साक्षी शर्मा पहले, मोहम्मद कैफ मंसूरी दूसरे व साक्षी खुगशाल तीसरे स्थान पर रहे। रवीना को चेयरमैन अवार्ड देने की घोषणा की गई है। मेंहदी प्रतियोगिता में महावीर सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा यामिनी चौहान प्रथम, महर्षि दयानंद विद्यापीठ की अर्पिता ़िद्वतीय व एमएपीएस इंटश्र कॉलेज के छात्र अमर तृतीय रहे। साक्षी तिवारी, ज्योति सिंह व श्वेता यादव को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया है। वाद-विवाद प्रतियोगिता में खेतान पब्लिक स्कूल की खुशी अरोड़ा पहले, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की पी. यग्नश्री लक्ष्मी दूसरे व डीएवी पब्लिक स्कूल प्रताप विहार की छात्रा अनुकृति तीसरे स्थान पर रहे। रिचा शर्मा, शेरनी रॉय, हिमांशु व दिशा अग्रवाल को चेयरमैन अवार्ड से नवाजा जाएगा। रंगोली प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की छात्रा ज्योति सिंह प्रथम, देहरादून पब्लिक स्कूल की गरिमा व डीएवी पब्लिक स्कूल प्रताप विहार की छात्रा ज्योत्सना राय तृतीय स्थान पर रहे। सबा इम्त्यिाज, शुभांगी व नूपुर अग्रवाल को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया है। इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, एकल नृत्य और समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन एक अगस्त की सुबह नौ बजे से होगा। सभी विजेताओं को समारोह के मुख्य अतिथि सरधना मेरठ से विधायक व भाजपा के कद्दावर नेता संगीत सोम व मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया पुरस्कार वितरित करेंगे। पुरस्कार में नकद राशि, ट्रॉफी और सभी को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।  

वंशानुगत खेती को अपनाएँ

मेवाड़ की मासिक विचार संगोष्ठी में मुख्य वक्ता अभिषेक जोशी का दावा
पंजाब का पानी हुआ जहरीला, लोग हुए कैंसर का शिकार

विरोध नहीं संवाद से हल होगा मसला-अभिषेक जोशी

संवाद नहीं विरोध करो तेज- पदमश्री राम बहादुर राय

वंशानुगत खेती ही एकमात्र बचाव- डॉ. गदिया

मक्के की रोटी और सरसों का साग के लिए मशहूर पंजाब का पानी जहरीला हो गया है। वहां के लोग कैंसर के मरीज होने लगे हैं। आलम यह है कि पंजाब के लोग अपने मेहमानों को भी पीने का पानी देने से भय खाने लगे हैं। पानी जहरीला होने का कारण आनुवांशिक रूप से संशोधित फसलें उगाना है। ये फसलें बहुराष्ट्रीय कंपनियों के इशारों पर किसान अधिक मुनाफा कमाने के लिए उगाने में लगे हैं। फसलों में इस्तेमाल होने वाला कैमिकल जमीन के नीचे पानी में जाकर घुल चुका है और वह जहरीला हो गया है। यह जहर अब लोगों के खून में जा पहुंचा है। इसे रोकना होगा और सरकारों से विरोध नहीं सीधे संवाद करना होगा।
प्रख्यात रूरल इकोलॉजी पॉलिसी एनालिस्ट अभिषेक जोशी ने यह जानकारी वसुंधरा सेक्टर 4सी स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में आयोजित विचार संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता लोगों को दी। वह जीएम क्रॉप्स ट्रोजन हॉर्सविषय पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पंजाब में आनुवांशिक रूप से संशोधित सरसों की खेती की जा रही है। इसमें जहरीले कैमिकल का इस्तेमाल कर अधिक मुनाफा कमाने की होड़ लगी है। उन्होंने बताया कि पंजाब में कैंसर इस कदर फैल रहा है कि पंजाब से बीकानेर के मध्य चलने वाली एक ट्रेन का नाम ही कैंसर ट्रेन रख दिया गया है। इस ट्रेन में केवल कैंसर मरीज ही सफर करते हैं और इलाज कराने के लिए बीकानेर जाते हैं। श्री जोशी ने बताया कि हरित क्रांति के नाम पर सरकार लोगों को जहर खिला रही है। आलम यह है कि नई पीढ़ी भी इसके प्रभाव में विकलांग पैदा हो रही है। यह एक चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि पहले देश में सबसे पहले सोया व मूंगफली अनुवांशिक रूप से उगाने के प्रयोग हुए और अब सरसों में प्रयोग किये जा रहे हैं जोकि बहुत घातक हैं। इसके प्रति केन्द्र सरकार को बार-बार कई जैव प्रौयोगिक समितियां अपना विरोध दर्ज कर रही हैं। कह रही हैं कि जैविक खाद फसलों पर प्रयोग करना बंद किया जाए। अपनी वंशानुगत खेती को ही अधिक से अधिक प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए सीधा उपाय है सरकार से सीधा संवाद। हमें विरोध का रास्ता बंद कर संवाद के मार्ग पर चलना होगा।
प्रख्यात पत्रकार राम बहादुर राय ने कहा कि संवाद से कुछ हल नहीं निकलेगा। हमें इसके लिए विरोध और तेज करना होगा। हरित क्रांति नुकसानदेह है और इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोग जागरूक हों तो बीज कंपनियों को बेनकाब किया जा सकता है। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि पहले बीज का बाजारीकरण हुआ, अब जीटी का बाजारीकरण करने की साजिश की जा रही है। किसान बुरी तरह से लुट रहा है। वह आजकल मृग मरीचिका में फंसा हुआ है। जिस 60 प्रतिशत खेती पर हम निर्भर हैं, उसके नफे-नुकसान का हमें कोई अनुमान नहीं है। जो हम रोज खा रहे हैं, उसके बारे में जानकारी नहीं रखते। धरती सोने की जगह विष उगल रही है। आज गाली या विरोध से कुछ नहीं होगा। हमें वंशानुगत खेती को सरुक्षित कर इस परम्परा को आगे बढ़ाना होगा। जो जीवन मूल्य बुजुर्गों ने हमें विरासत में दिये हैं, उन्हें हर हाल में बचाना होगा। शिक्षक इन जीवन मूल्यों को बचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

विचार संगोष्ठी में मेवाड़ की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल समेत तमाम शिक्षण व गैर शिक्षण स्टाफ मौजूद था। संगोष्ठी का सफल संचालन प्रोफेसर आईएम पांडेय ने किया। इससे पूर्व अभिषेक जोशी को मेवाड़ की ओर से डॉ. गदिया ने शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

Tuesday, 28 July 2015

मेवाड़ में घरेलू हिंसा पर गेस्ट लेक्चर आयोजित

वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित गेस्ट लेक्चर में सुप्रीम कोर्ट की सुप्रसिद्ध अधिवक्ता सीमा गुलाटी ने घरेलू हिंसा की कानूनी पेचीदगियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा के काूनन की जानकारी अधिकतर लोगों को नहीं है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। 
सुश्री गुलाटी ने बताया कि घरेलू हिंसा के मामले में तीन तरह के लोग हैं। एक, जिन्हें घरेलू हिंसा काूनन की जानकारी नहीं है। दूसरे, कुछ लोग जानते हैं और तीसरे वे लोग जिन्हें कानून की जानकारी तो है मगर वे इसे अमल में नहीं लाते। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी घरेलू हिंसा की धारा 498ए, 304ई, सेक्शन 12 व सेक्शन 31 की पूरी जानकारी रखें और लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। गेस्ट लेक्चर के दौरान विद्यार्थियों ने उनसे सवाल-जवाब भी किये। जिनका सीमा गुलाटी ने बखूबी जवाब दिया। मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के अपर विधि निदेशक प्रोफेसर एके गौतम ने कहा कि केवल कानून की धारा 12 ही नहीं 17, 18 व 19 भी घरेलू हिंसा के मामले में काफी कारगर है। इसके तहत पीड़ित पुरुष या महिला बराबर न्याय पाने के हकदार हैं। श्री गौतम व सहायक निदेशक जेएन जमवाल ने सीमा गुलाटी को इंस्टीट्यूट की ओर से शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। 

Sunday, 26 July 2015

मेवाड़ विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह धूमधाम के साथ संपन्न

मेवाड़ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी ही मेवाड़ के ब्रान्ड एम्बेसडर है .....
उल्लासित चेहरे, कुछ कर गुजरने का नया जोश एवं गरमजोशी  से  पुराने सहपाठियों का मिलन  यह नजारा था मेवाड़ विश्वविद्यालय मे   आयोजित प्रथम दीक्षान्त समारोह  के दौरान जहॉ इन्द्र देवता ने अपनी पूरी कृपा  बरसाई  एवं कभी कभी रिमझिम तो कभी कभी तो तेज वर्षा ने  माहौल को  उर्जामय बनायें   रखा बारिश  की आशंका  के मद्देनजर प्रबधंन द्वारा  पूर्व मे ही   समूचित व्यवस्थायें   सुनिष्चित करने से कार्यक्रम पुर्णत व्यवस्थित एवं  तय समय सीमा मे चलता रहा  विद्यार्थियों मे उत्साह एवं उमगं का अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है  कि मुख्य द्वार के प्रवेश  का समय प्रातः 10 बजे से निर्धारित था पर तय  समय से पूर्व प्रातः 9 बजे से ही विद्यार्थियों की कतारे लगने लगी ।  जो विद्यार्थी किसी कारणवश  कार्यक्रम मे शामिल होने हेतु पूर्व मे पंजीकरण नही करवा पाये  उनकी सुविधा हेतु एक अलग डेस्क लगा  तत्काल पंजीकरण  व्यवस्था सुनिश्चित की गई । 
कार्यक्रम का आगाज तय सीमा समय पर  कन्वोकेशन प्रोशेसन के आगमन एवं मन्चासीन होने के साथ हुआ । सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय का कुलगीत एवं झन्डा रोहण, तत्पष्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया ।
वाईस चान्सलर प्रो. पी. रमैया  ने विश्वविद्यालय के चान्सलर डा. अशोक कुमार गदिया से दीक्षान्त समारोह की विधिवत् उद्धाटन की आज्ञा लेते हुए सर्व प्रथम विशिष्ट अतिथि  का विस्तृत परिचय दिया  तत्पश्चात विभिन्न संकायों के डीनो द्वारा डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों को  क्रमवार मन्च पर आमन्त्रित किया गया  एवं विश्वविद्यालय के चेयरमेन द्वारा डिग्रीयॉं प्रदान की गई । मन्च पर मुख्यतया 44 पी एच डी  एवं 27 एम फील के छात्रों को डिग्रीयॉं प्रदान की गई   एवं समस्त अन्य  छात्रों की डिग्रीयों के वितरण हेतु विभागानुसार समुचित व्यवस्थाये की गई ।
अपने सम्बोधन में वाईस चान्सलर प्रो. पी.रमैया  ने विश्वविद्यालय की समस्त गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी  दी उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय यूजीसी के समस्त मापदण्डों की  पालना करते हुए विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा मुहैया करवाने को तत्पर है । उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय पिछड़े एवं कम साधन सम्पन्न समुदाय के बच्चों को उच्च शिक्षा से जोड़ने हेतु कटिबद्व है ।  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री कोकाटे ने अपने सम्बोधन मे मेवाड़ एजुकेशन सोसायटी को उनके प्रयासो हेतु साधुवाद देते हुए कहा कि इतने कम समय में विश्वविद्यालय  द्वारा की गई प्रगति  अपने आप मे उल्लेखनीय है  उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा निर्धारित लक्ष्यो को हासिल करने हेतु यह ध्यान रखना  जरुरी है कि संख्यात्मक लक्ष्य हासिल करने हेतु  गुणवत्ता पर समझौता नही किया जाये । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के चेयरमेन डा. अशोक कुमार गदिया ने विद्यार्थियों का आव्हान करते हूए कहॉं कि अब  से आप  बाहरी दुनियॉं में मेवाड़ विश्वविद्यालय के ब्रान्ड एम्बेसडर है  एवं आपके द्वारा हासिल उपलब्धियों एवं  आपके द्वारा समाजोत्थान हेतु किये गये प्रयासों में   ना केवल आप  बल्कि मेवाड़ विश्वविद्यालय भी प्रतिबिम्बित होगा उन्होने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच एवं दृढ इच्छा शक्ति को आत्म सात करने को प्रेरित किया ।
कार्यक्र्रम के अन्त मे मेवाड़ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार   श्री सुदर्शनम ने समस्त अतिथियों एवं मेवाड़ विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करत हुए कार्यक्रम के सुचारु आयोजन की बधाई दी । दीक्षान्त समारोह मे मेवाड़ एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष  श्री गोविन्द  गदिया, सदस्य श्री आर के गदिया, सलाहकार डा. वासुदेव राम रखियानी, निदेशक बोर्ड आफ स्टडीज श्रीमती अलका अग्रवाल, श्री सुनील गदिया ,ओएसडी श्री विधानी , डीन श्री आर के पालीवाल, निदेषक श्री हरीश  गुरनानी, श्री एस के दास, डिप्टी डीन श्री डी के शर्मानिदेशक रिसर्च  श्री हरीश  नागर   एवं समस्त विभागाध्यक्ष मौजुद थे ।


Thursday, 23 July 2015

मेवाड़ के प्लेसमेंट फेयर में 81 बच्चों का चयन

वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के शिक्षा विभाग में आयोजित प्लेसमेंट फेयर-2015 में दिल्ली-एनसीआर के दस स्कूलों ने शामिल होकर मेवाड़ के 81 विद्यार्थियों का चयन किया। सभी विद्यार्थी बी.एड. के हैं। इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि प्लेसमेंट फेयर में कुल 120 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। दस स्कूलों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों ने अपनी आवश्यकतानुसार कड़ा इंटरव्यू लिया। तीन स्तर के इंटरव्यू में 81 बच्चे कामयाब रहे। सभी को तत्काल अपाइंटमेंट लैटर प्रदान कर दिये गये। बाकी विद्यार्थियों के बारे में स्कूल बाद में सूचित करेंगे। डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि हर साल विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार का प्लेसमेंट फेयर आयोजित किया जाता है। ताकि बी.एड की शिक्षा पूरी करने के बाद उन्हें नौकरी भी मेवाड़ के जरिये आसानी से और अच्छे पैकेज पर मिल सके। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि इस बार के प्लेसमेंट फेयर में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बच्चों का चयन हुआ है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।   

Wednesday, 22 July 2015

Interview of Chairperson, Mewar University in "THE WEEK"

"THE WEEK" July 2015 issue
Success is always the outcome of meaningful endeavor and dedication –Dr. Ashok Kumar Gadiya, Chairperson, Mewar University ..Special interview with "THE WEEK" July 2015 issue

  

Monday, 20 July 2015

J&K students fall prey to NDA government’s apathy

Shashank Dwivedi
The red-tapism and indifference of UGC and AICTE mar the future of poor Kashmiri students

Despite PDP President Mehbooba Mufti raising the issue in Parliament of the Central government’s lackadaisical approach to the special scholarship scheme for the J&K students, the government and its bodies such as UGC and AICTE have not woken up to the seriousness of the matter.  The MPs of J&K have also raised the matter in Parliament, but to no avail. The issue has been hanging in the air despite the NDA being in power both at the center and the state of J&K.
The UPA government at the Center had taken a decision five years ago to enable the poor students of J&K to move outside the state in order to offer them a better opportunity in terms of education, training and employment. Accordingly, it was decided to send at least 5000 students every year for higher education outside the state. The number of students planned to be covered was 25,000 in five years. J&K students were to choose their courses, institutes/colleges or universities under this scheme, and the Center (MHRD) was to bear all expenses for their education as well as boarding and lodging. The Central government allocated a sum of Rs 1200 crores to the MHRD for this purpose. The Secretary, MHRD, formed a committee (Inter Ministerial Committee – IMC) to monitor it and its implementation was handed over to the AICTE. The scheme was called the PMSSS for J&K students.
The scheme started in 2011-12, and the following table gives the number of students who moved outside their state for education:
Session
Number of Students
2011-12
38
2012-13
3562
2013-14
3747
2014-15
2102

The scheme provided 250 seats for Medical, 250 seats for Engineering and the remaining 4500 seats for other courses.
The objective behind the PMSS was clear: to send 5000 J&K students every year outside the state in order to receive technical and higher education and to bring them into the national mainstream. The scheme offered a golden opportunity to the students of J&K to receive career oriented education and training in other states of India. The PMSS scheme provided for students educational fees as well as their board and lodging.  The students had the freedom to choose government recognized institutions and universities. After taking admission in the institution/university of their choice, the students were required to inform the government accordingly.
Hopes dashed: Scholarship holders (from left) Aquib Hussain from Anantnag; Musai Ahmad Wani from Sopore; Umer from Srinagar and Zubair Ahmed from Baramulla applied for admission to various colleges across the country but had to return home disappointed.


The scheme took off very well initially for two to three years. The AICTE acted as the nodal agency for implementing Prime Minister’s Special Scholarship Scheme for J&K students. However, as it usually happens with government schemes, this noble scheme has also now fallen victim to bureaucratic manipulations and interpretations. Till 2013-14, under the referred scheme students got admission in Institutions of their Choice. For the Session 2014-15, the AICTE, departing from its earlier practice, started forcing students to take admission in certain Institutions identified by the AICTE.
 As a result, in 2014-15, AICTE provided scholarships to only 250 students, with 4750 seats remaining vacant. In 2014-15, 75% students got scholarship, whereas the remaining 25% are yet to receive their scholarship. These 25% students are facing a tough situation as the institutions where they are studying are demanding their fees, which the poor students are unable to pay as they have not received their scholarships.
Various anomalies can be pointed out in the way the AICTE has been implementing this scheme. In May, 2014, the AICTE invited willingness from Institutions prepared to offer seats under this Scheme within the number sanctioned by it for the intake in 2014-15, without mentioning any condition or special qualification for any Institution in the notification. Pursuant to this, Institutions submitted their willingness. However, the AICTE did not publish the list of Institutions that submitted willingness in accordance with the advertisement. Suddenly, the MHRD announced that each institution will get only two students. So overall, the guidelines of the MHRD, AICTE and UGC appear contradictory and aimed at defeating the noble objectives of the scheme.
Due to the complex process adopted by the MHRD, UGC and AICTE, very few students of J&K will be able to register, and there are plans to end this program from the coming session. The UPA government has made provisions for five years for the PMSS to bring Kashmiri students to the national mainstream, but the NDA government does not seem inclined to continue with the scheme. Most of the students deriving benefits under the PMSS scheme are from rural and poor background, coming from far flung areas. Many of them are girl students, too. Our Prime Minister’s vision is to provide girl students a special place in our society, as evident from many of his actions and declarations. However, it is an irony that the PMSS scheme which would have given the poor J&K girls pride of place in our society is gasping for breath due to some bureaucrats’ callous attitude. Many of these students are not willing to continue their education in these Institutions under the existing circumstances. The students feel bad that they are unable to pay for their education as well as board and lodging in the institutions where they are studying.
Some educational institutions have been bearing the cost of education as well as board and lodging of the students of J&K for the last two years, following all the rules and regulations laid down by the government. However, since they happened to be from the private sector, the government seems disinclined to extend assistance to them. These institutions were providing the J&K students with modern, employment-oriented education that is steeped in nationalistic values and commitment to the society. The J&K students receiving education in these institutions got to know the students of other parts of India, their food and culture. They were gradually being assimilated into the national mainstream via education and acculturation.
It is apparent that the NDA government is not keen to continue with the noble PMSS scheme which aimed at bringing the students of J&K into the national mainstream via proper education and acculturation through mixing with students of other states. The MHRD, UGC and AICTE have together turned PMSS into a frustrating ordeal for J&K students.
 The worrying factor is that in the absence of educational opportunities provided under the PMSS outside J&K, the frustrated youth might disembark from the path of nationalism and follow in the footsteps of misguided youths of their state. All the good work done in the last few years to make J&K students aware of their nation, its culture, history and real patriots will go waste if the scheme is aborted midway.
                                                                                               

Thursday, 16 July 2015

मेवाड़ में तीन दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित

शिक्षक बच्चों को अच्छे संस्कार भी दें- डॉ. गदिया
- 46 बिन्दुओं पर हुई विस्तार से चर्चा, लिये अनेक निर्णय
बच्चों को पढ़ाने के अलावा भी कुछ और अच्छे संस्कार दो। ताकि वे देश व समाज के अच्छे नागरिक बन सकें। उन्हें केवल ग्रेजुएट नहीं रोजगारयोग्य बनाओ। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने विवेकानंद सभागार में आयोजित तीन दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम के समापन अवसर पर ये नसीहतें अपने शिक्षण व गैरशिक्षण स्टाफ को दीं।उन्होंने कहा कि मेवाड़ में स्वस्थ परम्पराओं को लागू करना उनकी प्राथमिकता है। वह चाहते हैं कि मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस महापुरुषों की जयंतियों के आयोजन व विचारवान लोगों के साथ विचार संगोष्ठियों के लिए पहचाना जाये। उन्होंने बताया कि किसी के लिए कुछ करना ही शिक्षक के जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। शिक्षक बने हो तो समाज व देश के लिए कुछ करना भी सीखो। उन्होंने तीन दिन चले फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम में अपनी प्रस्तुति देने वाले 94 स्टाफ सदस्यों की बातें गौर से सुनीं और गुनीं। फिर कुल 46 बिन्दुओं पर तीन घंटे की अपनी विशेष रपट प्रस्तुत की। उन्होंने मेवाड़ की भावी योजनाओं की जानकारी भी शिक्षक स्टाफ को दी। इससे पूर्व मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के जरिए स्टाफ को कई प्रकार की हिदायतें व नसीहतें देकर मेवाड़ का वातावरण और अधिक मधुर, फ्रेंडली व गुणवत्तायुक्त शिक्षा से भरपूर बनाने की बात पर बल दिया। उन्होंने शिक्षक स्टाफ को शिक्षण व काउंसलिंग के अनेक महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।

इन बिन्दुओं पर हुई चर्चा- ट्रांसपोर्ट सुविधा, हॉस्टल, सॉफ्टवेयर, सोशल नेटवर्किंग, आईएसओ सर्टीफिकेट, एल्मुनाई नेटवर्क, काउंसलिंग, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट, बीएड क्वेरीज, मोबाइल एप्प, पीटीएम, स्टडी मैटीरियल, प्रश्नोत्तर बैंक, शिक्षण, छात्र क्लब गठन, अनुशासन, शिक्षा पद्धति, विचार संगोष्ठी, जयंती समारोह, एग्जिट इंटरव्यू, परफॉर्मा बुकलेट, फूड जोन, वाई-फाई, पीडीपी क्लास, कम्युनिकेशन गेम, रिजर्व फैकल्टी, प्रैक्टिकल वर्कशॉप, इफेक्टिव लीगल एड सेल, आरटीआई, बोर्ड डेकोरेशन, योग व मेडीटेशन, मिरर रूम, स्वास्थ्य व रोग नियंत्रण शिविर, रिव्यू एंड ऑडिट कमेटी, नेशनल सेमिनार, गेस्ट लैक्चर, टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम, फ्यूचर प्लान, रिसर्च प्रोजेक्ट, एडवेंचर-इंडस्ट्रियल ट्रिप, सीएसआर प्रोजेक्ट, ज्यूडिशियल एग्जाम कोचिंग, वेबसाइट आदि।  




Monday, 13 July 2015

मेवाड़ में ’अर्थपूर्ण शिक्षण व कौशल आधारित शिक्षा’ विषय पर नेशनल सेमिनार

68 शोधार्थियों ने विश्वस्तरीय कौशल विकास शिक्षण विधियों पर की चर्चा
मेक इन इंडियास्किल इंडियाअभियान से विद्यार्थियों को जोड़ने पर दिया ज़ोर
मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित नेशनल सेमिनार में शिक्षा की विश्वस्तरीय कौशल विधियों पर देशभर के दो दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों के शिक्षाविद्ों ने 68 शोधपत्र पढ़कर एनसीआर में नया इतिहास बनाया। सेमिनार का विषय अर्थपूर्ण शिक्षण एवं कौशल आधारित शिक्षाथा। अपने शोधपत्रों में प्रतिभागी वक्ताओं ने बताया कि विश्वस्तरीय विधियां अपनाकर शिक्षक कक्षा का वातावरण जीवंत बना सकते हैं। विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि जगा सकते हैं। उन्हें कौशल आधारित विधियों से पढ़ाकर मेक इन इंडियास्किल इंडियाअभियान से विद्यार्थियों को जोड़ सकते हैं।

मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ.अशोक कुमार गदिया ने कहा कि शिक्षकों को भारत में अपनी कक्षा की परिस्थितियों व विद्यार्थियों की क्षमता के अनुरूप अपने मॉडल तैयार करने होंगे। ताकि हम पूरी ईमानदारी के साथ उन्हें पढ़ाकर विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में खड़ा होने का मौका दे सकें। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में पाठ्यक्रम आधारित शिक्षा देने का काम हम केवल एक प्रतिशत करते हैं। सौ में से 70 प्रतिशत विद्यार्थी सही में शिक्षक बन पाते हैं। 80 प्रतिशत विद्यार्थी केवल नौकरी पाने के लिए शिक्षा ग्रहण करते हैं। इससे समाज व देश का विकास नहीं हो सकता। अगर विद्यार्थियों को समाज व देश की मुख्यधारा से जोड़ना है तो उन्हें कौशल विकास आधारित शिक्षा देनी ही होगी। उन्होंने कहा कि गूगल अच्छा सोर्स है, लेकिन इसकी मदद लें, शिक्षक इसकी नकलकर विद्यार्थियों को न पढ़ाएं। शिक्षक अपनी रचना या कृति स्वयं तैयार करें। इससे बच्चे नकल करने के बजाय अपनी मेधा का सही इस्तेमाल करना सीखेंगे और हमें भी तसल्ली होगी कि हमने ईमानदारी से बच्चों को योग्य बनाया। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को अपने साथ जोड़ें। उनकी रुचियां व अभिरुचियां पहचानें। उन्हें पढ़ाई के प्रति सम्मोहित करें। उनमें पढ़ने की ललक पैदा करें। उन्होंने कहा कि आज विश्वस्तरीय शिक्षा की विधियां अपनाने की जरूरत है ताकि आज के भारतीय बच्चे विश्वस्तरीय शिक्षण प्रतियोगिता में अपने आपको कहीं कम न समझें।
इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ.अलका अग्रवाल ने सेमिनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और मेवाड़ के एडुविजन जर्नलके महत्व की जानकारी दी। सेमिनार के विशिष्ट अतिथि एनसीईआरटी एलीमेंटरी एजुकेशन के पूर्व निदेशक प्रोफेसर केके वशिष्ठ ने शिक्षण भागीदारी को आवश्यक बताया। कहा कि यह शिक्षक की भागीदारी पर निर्भर करता है कि वह छात्रों को किस विधि से पढ़ाए। आज इस भागीदारी की मात्रा को बढ़ाना होगा। शिक्षण और प्रशिक्षण को विश्वस्तरीय बनाना होगा। मुख्य वक्ता एनआरसीई कॉलेज खुर्जा के प्रोफेसर एबी भटनागर ने कहा कि शिक्षक ऐसी विधियों का प्रयोग करें जिससे सभी छात्र एक समान सीख सकें। अगर शिक्षण प्रक्रिया प्रभावी होगी तो उसके नतीजे भी प्रभावी निकलेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध पीजीडीएवी कॉलेज में गणित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जगमोहन राय ने कहा कि छात्रों को वास्तविक जीवन से संबंधित अनुभव प्रदान करने चाहिएं। ताकि छात्र अपनी समस्या का समाधान स्वयं कर सकें।
इससे पूर्व मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. गदिया व निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल के साथ आमंत्रित अतिथियों ने शारदे मां व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप जलाया व पुष्प अर्पित किए। मेवाड़ के चेयरमैन डॉ. गदिया ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न व गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। मेवाड़ शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रमोद मदैसिया ने शिक्षा को फ्रेंडली एप्रोच बताया। उप विभागाध्यक्ष डॉ. तान्या गुप्ता ने बताया कि सेमिनार में कुल 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दिल्ली-एनसीआर के अलावा देशभर से 68 प्रतिभागी थे। दो तकनीकी सत्रों में पूरा नेशनल सेमिनार आयोजित किया गया। इनमें शिक्षा की विश्वस्तरीय विधियों, कौशल व गुणवत्तायुक्त शिक्षा, शिक्षण-प्रशिक्षण, सीखने की नई पद्धतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। दूसरे सत्र में सवाल-जवाब का दौर चला। इसमें विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने अपनी जिज्ञासा शांत की। इस दौरान एडुविजनका विमोचन भी हुआ। नेशनल सेमिनार में इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रेनू शर्मा, महर्षि वाल्मीकि कॉलेज ऑफ एजुकेशन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजीव कुमार वर्मा, छवि शर्मा, चेतना विवेक, तफसीर फातमा, प्रतिभा सिंह, गुंजन, जेबा खानम, राजेश पांडेय, जयप्रकाश, अनुपमा सिंह, महिमा सक्सेना, शिवालिका वर्मा, नैना दीक्षित, अनुज यादव, शोभना आदि शोधार्थियों ने शोधपत्र पढ़े। 47 शोधपत्र इग्नू, जामिया मिलिया विवि नई दिल्ली, एचएनबी गढ़वाल विवि, उत्तराखंड, एमिटी विवि, नोएडा, दयालबाग एजुकेशन इंस्टीट्यूट आगरा, जीजीएसआईपी विवि दिल्ली, जीवाजी विवि ग्वालियर, इलाहाबाद विवि, पंजाब विवि, चौधरी चरण सिंह विवि, एनसीईआरटी क्षेत्रीय कार्यालय मैसूर व नई दिल्ली के शोधार्थियों ने प्रस्तुत किये। अंत में मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल की ओर से प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।  



Friday, 10 July 2015

डॉ रविकांत बनें रिसर्च जर्नल के एडिटर इन चीफ

दुनियाँ भर में औषधीय रसायन पर हो रहे शोध कार्यों का प्रकाशन अंतर्राष्टीय स्तर पर वर्ड रिसर्च जर्नल आफ़ अप्लाइड केमिस्ट्री में किया जा रहा है .जिसमें देश –विदेश में हुए औषधी ,ड्रग्स के क्षेत्र में हुए शोध कार्यों का प्रकाशन और विश्लेषण किया जाता है .इस रिसर्च जर्नल के एडिटर इन चीफ भारत से डॉ रविकांत और चीन से डॉ वाई डौग जहाँग को संयुक्त रूप से बनाया गया है .

डॉ रविकांत वर्तमान में मेवाड़ विश्वविद्यालय में शोध विभाग में निदेशक के तौर पर कार्य कर रहें है .वे विगत 15 वर्षों से शोध के क्षेत्र में कार्य कर रहें है और कई पेटेंट  औषधि के क्षेत्र में कर चुकें है .इसके अलावा कई सरकारी और गैर सरकारी प्रोजेक्ट पर भी कार्य कर चुके है .अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शोध जर्नल में उनके 35 शोध पत्र भी प्रकाशित हो चुके है . उनकी इस उपलब्धि पर मेवाड़ यूनीवर्सिटी के चेयरमैन डॉ अशोक कुमार गदिया और कुलपति प्रोफ़ेसर पी रमैया ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है .

Recent article on PMSSS For J&K

National Duniya
Shashank Dwivedi 
On Prime Minister Special Scholarship scheme For J& K Issue some of my articles were published in Leading Newspaper of National repute like Dainik Jagran, Deshbandhu,Aaj ,Daily News,DNA,National Duniya,Tribune etc.This story is also in ABP NEWS and some Other important website .
Article link are (pls click to see)



सरकारी उपेक्षा के शिकार हुए इन गरीब बच्चों को अगर समय रहते राहत न मिली तो ठीक नही होगा खासतौर से उन गरीब लड़कियों को जो अपने सुनहरे भविष्य का सपना आंखों में लिये अपने घरों से कई सौ किलोमीटर दूर देश के विभिन्न कालेजों में दिन-रात पढ़ाई करने में जुटी हैं। उनकी आंखों में अपने गरीब मां-बाप के सपने पूरे करने का चमकीला अरमान पल रहा है। देश व समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का जज्बा हिलोरें ले रहा है।  जम्मू-कश्मीर के अधिकांश बच्चों ने तो जम्मू-कश्मीर से बाहर आकर अन्य राज्यों में इसलिये पढना कबूल किया कि उनके परिवार के दिन बहुरेंगे। उनके प्रदेश में खुशहाली फिर लौटेगी। पढ़ाई करने के बाद वे देश व समाज की अगवानी करेंगे। लेकिन केन्द्र सरकार से उन्हें सहायता न मिली तो वे नौजवान कहां जाएंगे। शायद उन्हें फिर आतंकवाद की अंधेरी और खतरनाक गुफा में घुसने को मजबूर होना पड़ेगा, जिससे बचकर वे अपना करियर बनाने निकले थे।                                                                        
Himachal Dastak

Dainik Jagran




 



Tribune

इस योजना में केंद्र सरकार की उपेक्षा से यह लगने लगा है कि शायद नई सरकार नहीं चाहती कि जम्मू-कश्मीर के गरीब बच्चे बाहर आकर पढ़ें एवं देश की मुख्यधारा में शामिल हों। बाहर आने वाले गरीब बच्चे मुख्य रूप से दूरदराज के गरीब मुसलमान परिवारों से हैं। लेकिन कश्मीरी छात्रों से जुड़े इतने संवेदनशील मुद्दे पर केंद्र सरकार संजीदा नहीं है ।   ऐसा लग रहा है की जम्मू-कश्मीर के बच्चों को शिक्षा के माध्यम से देश और समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की इतनी अच्छी योजना भी यूजीसी एवं एआईसीटीई के अधिकारियों की लालफीताशाही से दम तोडती नजर आ रही है ।  

Wednesday, 8 July 2015

MEWAR University among the India's TOP Institue

Mewar University securing well coated space among the India's TOP Private  Engg. College list (SUN Ranking list)

Tuesday, 7 July 2015

मेवाड़ में बीएड व बीटीसी विद्यार्थियोें का ओरियंटेशन कार्यक्रम

धारा के विपरीत चलने वालों को पूजता है समाज- डॉ. गदिया 
नवागंतुक विद्यार्थियों को दी गई अनेक उपयोगी जानकारियां
धारा के विपरीत चलने वाले लोग हमेशा समाज में पूजे जाते हैं। इसलिए धारा के विपरीत चलने की चुनौती स्वीकार कर आगे बढ़ना चाहिये। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में आयोजित ऑरियंटेशन कार्यक्रम में इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशो क कुमार गदिया ने नवागंतुक बीएड-बीटीसी के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।उन्होंने कहा कि और कॉलेजों की तरह फीस और हाजिरी में छूट न देकर शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने में मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस का नाम पूरे एनसीआर में सबसे आगे है। उनके यहां विद्यार्थियों ने दाखिले लेकर साबित कर दिया है कि वे गुणवत्तायुक्त शिक्षा पाने के अलावा समाज की मुख्यधारा से जोड़ने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके करियर, बीएड व बीटीसी करने के फैसले पर अनेक सवाल-जवाब किये। डॉ. गदिया ने कहा कि अपनी मर्जी से बीएड व बीटीसी कर समाज में नई पीढ़़ी को संस्कारित करने की जिम्मेदारी नौजवानों की है। युवा पीढ़ी को शिक्षित और सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना की गतिविधियों में दीक्षित करने का दायित्व मेवाड़ बखूबी निभाता रहा है और आगे भी निभाएगा। मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस और शिक्षण संस्थानों से अलग है। यहां भिन्न शिक्षण पद्धति के अलावा अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक व देशभक्तिपूर्ण गतिविधियों से विद्यार्थियों को रूबरू कराया जाता है। उनका यह मिशन निरंतर जारी रहेगा। ऑरियंटेशन कार्यक्रम में मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रमोद मदैसिया ने मेवाड़ से बीएड करने के फायदे बताये तो डॉ. तान्या गुप्ता ने कोर्स की विविधता की व्यापकता पर प्रकाश डाला। अमित कुमार ने हाजिरी व नियम के बारे में जानकारी दी तो बबीता सिंह ने प्लेसमेंट व कैम्पस इंटरव्यू के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। मेवाड़ की टॉपर्स अंजु त्यागी, यशोदा व आकांक्षा गर्ग ने शिक्षा, मेवाड़ की सांस्कृतिक गतिविधियों व आपसी सहयोग की भावना को अपने सम्भाषणों में इंगित किया। 



Monday, 6 July 2015

असहायों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता - डॉ. गदिया

मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित
विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने बांटे अनुभव
आप समाज के बीच जा रहे हैं। अब कोई माफ नहीं करेगा। इसलिए हर काम को करने में गंभीरता बरतना। जागरूक रहना। सफलता जरूर मिलेगी। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने विधि विभाग के तृतीय वर्ष के छात्रों के विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ये बातें कहीं।
वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में आयोजित विदाई समारोह में उन्होंने कहा कि जिंदगी में घोड़े की तरह काम करना और लोगों से साधु की तरह व्यवहार करना। आज अदालतों में न्याय पाना बहुत महंगा हो गया है। गरीबों और मजलूमों के लिए न्याय पाना तो दूर सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट में मुकदमा लड़ना तक मुश्किल हो गया है। उन्होंने मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट से विदा ले रहे छात्रों को नसीहत दी कि इन गरीब व मजलूमों के हकों की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहना। कम फीस लेकर भी अधिक मेहनत कर न्याय दिलाना। उन्होंने कहा कि विनम्र व ईमानदार रहकर स्वयं काम करने की आदत डालना। खुद मुकदमा लड़ना सीखना। अदालतों के दलाल मत बनना। बैसाखी के सहारे आप बड़े अच्छे वकील नहीं बन सकोगे। खुद तैयारी करना, मेहनत करना, सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेवाड़ से जो कुछ भी छात्रों ने सीखा, उसका इस्तेमाल जरूर करना। ये बातें उनकी जिंदगी में बहुत काम आएंगीं। मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के अपर विधि निदेशक एके गौतम ने कहा कि सीनियर छात्र जूनियर छात्रों का रोल मॉडल बनें। मेवाड़ से जाने के बाद आते रहें। जूनियर्स को अपने अनुभवों का लाभ दें। उन्हें प्रेरित कर समाज व देश की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करते रहें।
समारोह में सीनियर छात्रों ने अपने अनुभव बताए। उन्होंने मेवाड़ में शिक्षा पाने को जीवन का स्वर्णिम अवसर बताया। बताया कि मेवाड़ समाज व देश को वकील नहीं एक आदर्श वकील देने का बीड़ा उठाए हुए है। हम एडवोकेट नहीं आदर्श एडवोकेट बनकर जा रहे हैं।



Interview of Chairperson, Mewar University in "The Pioneer"

 Success is always the outcome of meaningful endeavor and dedication –Dr. Ashok Kumar Gadiya, Chairperson, Mewar University
Mewar University securing well coated space among the India's TOP Private  Engg. College list (SUN Ranking list)
“Success is always the outcome of meaningful endeavor and dedication. Big dreams can also be realized. All one needs to do is to set the goal. I am happy that I work for the students of the poor and deprived sections of the society. Students from far flung areas of Jammu and Kashmir (J&K), Nagaland, Bihar and North Eastern states are receiving education in the institutions I have set up. My entire life is dedicated to the youth of our nation. I wish to work for our nation and society as per the present requirements and existing circumstances. I have dedicated my life to the cause of providing best education and best employment to the youth and bringing them into the mainstream of our nation and society.”
These are the words of Dr. Ashok Kumar Gadiya, Chairperson, Mewar University and Mewar Group of Institutes. A Chartered Accountant by profession, Dr. Gadiya is also a writer, professional educationist, and social thinker whoseinsightful comments always offer a meaningful perspective on the country’s present condition. 
Dr Gadiya believes that the country’s present sad state of affairs is due to some politicians, bureaucrats, industrialists and unsocial elements.  He thinks that the structure of our socio-political set-up should be such that it is entrusted with the power of not only appointing the political authority, but also controlling it. A big movement needs to be launched to bring about this change in the socio-political set-up, which would not be possible without the active participation of the youth who are not only educated but are also steeped in Indian culture and tradition.
That is why Dr Gadiya has been constantly engaged in imparting education to the youth based on Indian tradition and ideals espoused by great visionaries of our nation down the ages, which will bring the younger generation into the mainstream of our society.
Dr Gadiya is originally from Chittorgarh in Rajasthan, though he has been living in the National Capital Region of Delhi for the last 25 years. After doing his B.Com, CA and Ph.D, he has dedicated himself to the cause of making education accessible to the poor and deprived sections of the society. His endeavor in this direction has broken new grounds in the field of education and set high standards in the Indian context.
Dr. Gadiya is married to Smt Asha Devi and has two sons – Arpit and Amit. Arpit is an Engineer whereas Amit is a Chartered Accountant. Excerpts from the interview with Dr Gadiya are as follows:

Que: You are a successful Chartered Accountant.  Then why did you venture into higher education?
Ans: I wanted to do something for the younger generation of our nation right from my student life. Therefore, the moment I got some relief from my practice as a CA, the desire to educate the younger generation became stronger. In 1997-98, along with my CA friend Shri Ashok Kumar Singhal, I set up an institute for higher education.
Que: Please tell us about the institutions you are associated with.
Ans: At present, I am the chancellor of Mewar University. I am also the chairman of Mewar Institute of Management and Mewar Law Institute. In addition, I am the founding member of half-a-dozen educational institutions.
Que: What type of education you aim to provide?
Ans:  It has been my constant endeavor to provide employment oriented education to the younger generation. They should be able to get either best employment or they should be able to become successful entrepreneurs.  Our aim is to make them good citizens and patriots for which they need to receive not only sound education but also to be inspired to be the part of national mainstream. They need to be sensitive to the social issues and play the role of responsible citizens.
Que: We have come to know that you are making special efforts to provide education to the students of the poor and downtrodden classes. Can you please tell us about them?
Ans: Yes, you have rightly heard so. All my educational institutes make special efforts to provide education to the students of poor and downtrodden classes. You will be pleased to know that we have more than 12,000 students, out of which nearly 75% are from poor and downtrodden classes.  I want to enable the students of deprived sections to become as competent as the students of rich and higher strata of the society. After receiving our education, the students of deprived sections must be able to stand on their own without any crutches and needn’t require any social benevolence.
Que: How far have you succeeded so far in your mission?
Ans: I have succeeded beyond expectationin terms of fulfilling my objectives. Since 1997-98, thousands of youth have passed out of my institutions to become lawyers, managers, teachers and professors. I am pleased with the fact that these people are playing their role in the society responsibly.
Que: How many students are receiving education from your institutions? Where are they from, and what kind of education are they receiving?
Ans: We have around 12,000 students in our institutions. Nearly all of them are from rural background. They are all pursuing graduation, post-graduation and Ph.D in various subjects. All the subjects are technology and employment-oriented. Prominent among these are Engineering, Law, Management and Computer Science.
Que: You have made some special efforts for the girl students from poor and backward classes. Please elaborate.
Ans: You will not only be pleased but also surprised to know that I have been running Mewar Girls College at my birthplace in Chittorgarh, which is especially meant for the girls of poor and backward classes. Nearly a thousand girls receive education from this college, an education that is employment oriented and steeped in Indian tradition. All the girl students are from poor and backward classes, and the mission of providing employment-oriented education to them continues.
Que: What are your plans of providing education to those who failed in Class 10 or left education after class 10?
Ans: We have now set up a skill development center and started 78 types of courses in it. This provides training of 200 hours and also helps them in getting employment. We do not charge the students any fees for this, rather we pay a stipend of Rs 2000 once they complete the course. This is being run in collaboration with the Government of India’s employment oriented programs.
Que: How do you contribute to nation building and social reforms through education?
Ans: All the institutions run by us inculcate in the students a sense of nationalism and sensitivity to social reforms. We celebrate jayantis of great people and national festivals. Everyone participates in them. The purpose isto develop among students a sense of respect for the great people of our nation and to inspire them to follow the ideals espoused by such great visionaries. Workshops, seminars and plays are organized from time to time to sensitize students towards social issues. These events are meant to inspire students to do something for the society. Besides, various sports events are organized to instill a deep sense of nationalism among the students.
Que: What is the social responsibility of the universities and institutions that provide higher education?
Ans: It is their responsibility to provide employment oriented education to the youth, instill a sense of respect in them for the great nationalists, and sensitize them to social issues. In brief, to prepare responsible citizens and bring them into the social mainstream.
Que: What do you do to make your teacher more competent and experienced?
Ans: We appoint competent young teachers. We provide them sound training and good experience, and then we properly put them into teaching. We have appointed experts to provide counselling to them.

 Que: How do you train your teachers?
Ans: Before the start of a new session in our institutions, we organize a one week long training camp for our teachers. We provide all kinds of training for the teachers during this. This training is provided by our knowledgeable, trained and experienced professors. In addition, we also send them outside for attending seminar and training.
Que: How do you recruit talents for your educational institutions?
Ans: I see two things. Firstly, the person shouldbe intelligent and committed. Secondly, the person should be honest. If the person lacks experience, that can be overlooked, but if the person lacks the two aforementioned qualities, then that person will not be of use to the institution.
Que: What are the training and employment facilities available to the students passing out from your institutions?
Ans: Students in all the courses run by our institutions are sent for 21-45 days of training in various institutions. This training has to be completed in an institution recognized by the government of India. Additionally, various companies are invited to the campus for the placement of students. In the last semester, the students undergo compulsory internship for at least 6 months in the industry. After completing it successfully, the students themselves get jobs.
Que: It has been observed that students coming out of the present education system do not get appropriate jobs. Do you make some new efforts to address this problem?
Ans: You have raised a good question. We follow a three-pronged approach to address this. One, compulsory classes for personality development; two, compulsory training; three, compulsory internship. Any educational institution following this approach will produce competent and skilled workforce for the nation.
Que: What is your opinion regarding corruption, casteism, class conflict, communalism, terrorism, crime and violence against women that prevail in the country?
Ans: The solution to all these problems lies in providing best education to our youth, offering plentiful opportunities of employment to them, and trying to connect them with the social mainstream. If we can do that successfully, all these problems will get solved automatically.
Que: How do you feel living among the younger generation?
Ans: It feels nice. I do not get to realize my age.
Que: Whatever work you take in your hands or whatever challenges you accept, how do you handle them?
Ans: It depends on the circumstances. I always work according to the circumstances. Yes, no matter how difficult the circumstances, I never get disappointed. Whenever it seems like that everything is on the verge of getting lost, my mind always gets some kind of new energy, new inspiration. New ideas, new thoughts come to my mind, and difficult circumstances get under control themselves.
Que: What are your plans for the future?

Ans: I plan to work in the field of agriculture and medical sciences. I believe that like other countries in the world, food should be cheaper in India, too. Every citizen must get milk, water and health benefits at the minimum cost. Currently, 80% of our citizens struggle for food and basic needs. This should not be so. There are plenty of opportunities in the field of agriculture in the near future. We must train our youth in agriculture and leverage their potential to make basic necessities like food available to common citizens.