Thursday, 23 July 2015

मेवाड़ के प्लेसमेंट फेयर में 81 बच्चों का चयन

वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के शिक्षा विभाग में आयोजित प्लेसमेंट फेयर-2015 में दिल्ली-एनसीआर के दस स्कूलों ने शामिल होकर मेवाड़ के 81 विद्यार्थियों का चयन किया। सभी विद्यार्थी बी.एड. के हैं। इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि प्लेसमेंट फेयर में कुल 120 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। दस स्कूलों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों ने अपनी आवश्यकतानुसार कड़ा इंटरव्यू लिया। तीन स्तर के इंटरव्यू में 81 बच्चे कामयाब रहे। सभी को तत्काल अपाइंटमेंट लैटर प्रदान कर दिये गये। बाकी विद्यार्थियों के बारे में स्कूल बाद में सूचित करेंगे। डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि हर साल विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार का प्लेसमेंट फेयर आयोजित किया जाता है। ताकि बी.एड की शिक्षा पूरी करने के बाद उन्हें नौकरी भी मेवाड़ के जरिये आसानी से और अच्छे पैकेज पर मिल सके। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि इस बार के प्लेसमेंट फेयर में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बच्चों का चयन हुआ है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।   

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.