![]() |
National Duniya |
Shashank Dwivedi
On Prime Minister Special Scholarship scheme For J& K Issue some of my articles were published in Leading Newspaper of National repute like Dainik Jagran, Deshbandhu,Aaj ,Daily News,DNA,National Duniya,Tribune etc.This story is also in ABP NEWS and some Other important website .
Article link are (pls click to see)
सरकारी उपेक्षा के
शिकार हुए इन गरीब बच्चों को अगर समय रहते राहत न मिली तो ठीक नही होगा खासतौर से
उन गरीब लड़कियों को जो अपने सुनहरे भविष्य का सपना आंखों में लिये अपने घरों से कई
सौ किलोमीटर दूर देश के विभिन्न कालेजों में दिन-रात पढ़ाई करने में जुटी हैं। उनकी
आंखों में अपने गरीब मां-बाप के सपने पूरे करने का चमकीला अरमान पल रहा है। देश व
समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का जज्बा हिलोरें ले रहा है। जम्मू-कश्मीर के अधिकांश बच्चों ने तो
जम्मू-कश्मीर से बाहर आकर अन्य राज्यों में इसलिये पढना कबूल किया कि उनके परिवार
के दिन बहुरेंगे। उनके प्रदेश में खुशहाली फिर लौटेगी। पढ़ाई करने के बाद वे देश व
समाज की अगवानी करेंगे। लेकिन केन्द्र सरकार से उन्हें सहायता न मिली तो वे नौजवान
कहां जाएंगे। शायद उन्हें फिर आतंकवाद की अंधेरी और खतरनाक गुफा में घुसने को मजबूर
होना पड़ेगा,
जिससे बचकर वे अपना करियर बनाने निकले थे।
![]() |
Himachal Dastak |
Dainik Jagran |
Tribune |
इस योजना में केंद्र सरकार की
उपेक्षा से यह लगने लगा है कि शायद नई सरकार नहीं चाहती कि जम्मू-कश्मीर के गरीब
बच्चे बाहर आकर पढ़ें एवं देश की मुख्यधारा में शामिल हों। बाहर आने वाले गरीब
बच्चे मुख्य रूप से दूरदराज के गरीब मुसलमान परिवारों से हैं। लेकिन कश्मीरी
छात्रों से जुड़े इतने संवेदनशील मुद्दे पर केंद्र सरकार संजीदा नहीं है । ऐसा लग
रहा है की जम्मू-कश्मीर के बच्चों को शिक्षा के माध्यम से देश और समाज की
मुख्यधारा में जोड़ने की इतनी अच्छी योजना भी यूजीसी एवं एआईसीटीई के अधिकारियों की
लालफीताशाही से दम तोडती नजर आ रही है ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.