Thursday, 16 July 2015

मेवाड़ में तीन दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित

शिक्षक बच्चों को अच्छे संस्कार भी दें- डॉ. गदिया
- 46 बिन्दुओं पर हुई विस्तार से चर्चा, लिये अनेक निर्णय
बच्चों को पढ़ाने के अलावा भी कुछ और अच्छे संस्कार दो। ताकि वे देश व समाज के अच्छे नागरिक बन सकें। उन्हें केवल ग्रेजुएट नहीं रोजगारयोग्य बनाओ। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने विवेकानंद सभागार में आयोजित तीन दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम के समापन अवसर पर ये नसीहतें अपने शिक्षण व गैरशिक्षण स्टाफ को दीं।उन्होंने कहा कि मेवाड़ में स्वस्थ परम्पराओं को लागू करना उनकी प्राथमिकता है। वह चाहते हैं कि मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस महापुरुषों की जयंतियों के आयोजन व विचारवान लोगों के साथ विचार संगोष्ठियों के लिए पहचाना जाये। उन्होंने बताया कि किसी के लिए कुछ करना ही शिक्षक के जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। शिक्षक बने हो तो समाज व देश के लिए कुछ करना भी सीखो। उन्होंने तीन दिन चले फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम में अपनी प्रस्तुति देने वाले 94 स्टाफ सदस्यों की बातें गौर से सुनीं और गुनीं। फिर कुल 46 बिन्दुओं पर तीन घंटे की अपनी विशेष रपट प्रस्तुत की। उन्होंने मेवाड़ की भावी योजनाओं की जानकारी भी शिक्षक स्टाफ को दी। इससे पूर्व मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के जरिए स्टाफ को कई प्रकार की हिदायतें व नसीहतें देकर मेवाड़ का वातावरण और अधिक मधुर, फ्रेंडली व गुणवत्तायुक्त शिक्षा से भरपूर बनाने की बात पर बल दिया। उन्होंने शिक्षक स्टाफ को शिक्षण व काउंसलिंग के अनेक महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।

इन बिन्दुओं पर हुई चर्चा- ट्रांसपोर्ट सुविधा, हॉस्टल, सॉफ्टवेयर, सोशल नेटवर्किंग, आईएसओ सर्टीफिकेट, एल्मुनाई नेटवर्क, काउंसलिंग, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट, बीएड क्वेरीज, मोबाइल एप्प, पीटीएम, स्टडी मैटीरियल, प्रश्नोत्तर बैंक, शिक्षण, छात्र क्लब गठन, अनुशासन, शिक्षा पद्धति, विचार संगोष्ठी, जयंती समारोह, एग्जिट इंटरव्यू, परफॉर्मा बुकलेट, फूड जोन, वाई-फाई, पीडीपी क्लास, कम्युनिकेशन गेम, रिजर्व फैकल्टी, प्रैक्टिकल वर्कशॉप, इफेक्टिव लीगल एड सेल, आरटीआई, बोर्ड डेकोरेशन, योग व मेडीटेशन, मिरर रूम, स्वास्थ्य व रोग नियंत्रण शिविर, रिव्यू एंड ऑडिट कमेटी, नेशनल सेमिनार, गेस्ट लैक्चर, टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम, फ्यूचर प्लान, रिसर्च प्रोजेक्ट, एडवेंचर-इंडस्ट्रियल ट्रिप, सीएसआर प्रोजेक्ट, ज्यूडिशियल एग्जाम कोचिंग, वेबसाइट आदि।  




No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.