देश में सिर्फ एक ही नेता, सुभाषचंद्र बोस- डॉ. गदिया
वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूषंस के विवेकानंद सभागार में आयोजित नेताजी सुभा चंद्र बोस जयंती समारोह में विद्यार्थियों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को देषभक्तिमय बना दिया। क्या भाषण, क्या गीत और क्या कविताएं, एक से बढ़कर एक थीं। इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूषंस के चेयरमैन डॉ. अषोक कुमार गदिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि नेताजी सुभाष कभी मर नहीं सकते, वह अमर हैं, अमर रहेंगे। नौजवानों में एकता का जज्बा नेताजी के देषहित में किये गये कार्यों से ही भरा जा सकता है।
रत मिलता। बर्मा, भूटान और पाकिस्तान नहीं बनता। अगर नेताजी का रंगून रेडियो पर दिया गया भाषण सुन लिया जाए तो पता चलता है कि नेताजी अखंड भारत पाने के लिए संघर्षरत थे। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे साल में एक देशभक्त जरूर तैयार करें। देशभक्ति व संवेदनशीलता के भाव उसमें भरें। फिर देखना देश का माहौल किस प्रकार बदलता है। उन्होंने कहा कि तेज रोशनी आने से पहले घना अंधेरा होता है। ठीक ऐसे ही आज देश घने अंधेरे में है। लेकिन फिर कोई सुभाष आएगा और देश पर छाया अंधेरा दूर करेगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.