Tuesday, 1 September 2015

मेवाड़ में महिला सशक्तिकरण पर आधारित नाटक ’अंधकार’ का मंचन

मेवाड़ में महिला सशक्तिकरण पर आधारित नाटक ’अंधकार’ सफलतापूर्वक मंचित
’कन्या बचाओ-देश बचाओ’ का संदेश देकर कलाकारों ने भरा विद्यार्थियों में जोश
- 23 कलाकारों ने सामाजिक बुराई पर कसा करारा व्यंग्य
’दुलारी’ सामाजिक सेवा समिति व मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संयुक्त प्रयास से मंजिल थियेटर ग्रुप ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित नाटक ’अंधकार’ प्रस्तुत कर ’इंडिया विदआउट गर्ल्स’ न होने देने का संदेश विद्यार्थियों को दिया। 23 कलाकारों ने ’कन्या बचाओ, देश बचाओ’ के नारे के साथ समाज की बुराइयों को बड़े सटीक ढंग से मंचित किया। नाटक वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ऑडिटोरियम में हुआ। 
नाटक में कन्या भू्रण हत्या, लड़कियों से छेड़छाड़, दहेज प्रथा, लड़का न पैदा करने पर महिलाओं पर अत्याचार और आदमी की गंदी सोच को बड़े मनोरम ढंग से पेश तो किया ही गया, कलाकारों ने अंत में इन बुराइयों को समाप्त करने का बेहतरीन तरीका दर्शाकर सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सभी दर्शकों में नाटक देखने के बाद जोश व उत्साह भरपूर देखा गया। इस अवसर पर मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को समाज व देश की मुख्यधारा से जोड़ना मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस का मकसद है। कलाकारों ने अंधकार नाटक मंचित कर विद्यार्थियों को जो नई सीख दी है, मेवाड़ का मकसद भी यही है। दुलारी समिति की महासचिव मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि आदमी को हर समस्या के बारे में सुनकर नहीं देखकर समझ आता है। इसलिए दुलारी ने लड़कियों के साथ होने वाली अनहोनियों के खिलाफ इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन करवाने का बीड़ा उठाया है। अंत में मेवाड़ की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने इंस्टीट्यूशंस की ओर से दुलारी समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा व महासचिव मीनाक्षी शर्मा को शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कलाकारों के सधे हुए अभिनय की प्रशंसा भी की। इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर जीडी झा, पर्यावरण जागरूकता समिति के अध्यक्ष करतार सिंह, दुलारी के संरक्षक परवेन्दर सिंह पंकज, दीपक शर्मा, राहुल शर्मा, अनमोल शर्मा, मंजिल थियेटर ग्रुप के निदेशक व नाटक के लेखक सुहैल राही, प्रिन्स यादव समेत मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस का शिक्षण स्टाफ व भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मेवाड़ के सहायक निदेशक चेतन आनंद व अनमोल शर्मा ने किया।  


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.