- धर्म निरपेक्षता पर हुई मॉक मीडिया प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उछाले अनेक मुद्दे
- मानवाधिकारों के प्रति लोग जागरूक नहीं- डॉ. भाखरी
- लोग जागरूक होते तो नहीं बढ़ती हिंसा- कौशिक
- कर्णधारों से पहले अपनी सोच को बड़ा बनाएं- डॉ. गदिया
- मानव अधिकार नहीं मानव कर्तव्य दिवस मनाएं- डॉ. अलका
वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट की ओर से विवेकानंद सभागार में आयोजित मानवाधिकार दिवस समारोह में ‘धर्म निरपेक्षता’ पर हुई मॉक मीडिया प्रतियोगिता में शामिल होकर विद्यार्थियों ने अपने तर्क-वितर्कों से खूब समां बांधा। प्रतियोगिता में विभिन्न किरदारों का अभिनय कर विद्यार्थियों ने गुजरात दंगा, कश्मीर विवाद, 1984 का सिक्ख दंगा जैसे मुद्दों पर वार्ता की और अंत में सुझाव दिया कि देश से बढ़कर और कुछ नहीं होता है। इसलिए सभी धर्मों का आदर करते हुए देश को मजबूत बनाने की हर किसी वर्ग को पहल करनी होगी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की संयुक्त निदेशक डॉक्टर सविता भाखरी ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने सम्बोधन में उन्होंने चिंता व्यक्त की कि मानवाधिकारों की सुरक्षा को लेकर देश के लोग अभी जागरूक नहीं हैं। इसका मुख्य कारण है मानवाधिकारों की लोगों को सही जानकारी न होना। उन्होंने बताया कि उनका आयोग लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये हुए है।
समारोह में लॉ की छात्रा जयादेवी व रोज़ा शमीम ने मानवाधिकार के महत्व पर सम्भाषण दिया। अंत में मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉक्टर अलका अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम मानवाधिकार दिवस से पहले मानव कर्तव्य दिवस मनाना सीखें। जब हम अपने कर्तव्यों को लेकर सजग होंगे तभी अपने अधिकारों को लेकर गंभीर हो सकेंगे। समारोह में मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के महानिदेशक भारत भूषण, अपर महानिदेशक एके गौतम समेत लॉ इंस्टीट्यूट का शिक्षण स्टाफ व भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। संचालन अर्शिया ने किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.