

स्मृति सभा की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कवि व पत्रकार डाॅ. नामवर सिंह ने की। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय, पुण्य प्रसून वाजपेयी, मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया, महासचिव अशोक कुमार सिंघल, निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार प्रियदर्शन, अरुण कुमार, आर्येन्द्र उपाध्याय, मुकेश भारद्वाज, प्रदीप सौरभ, हितेश शंकर, प्रभाष जी के परिजनों व देश के नामचीन पत्रकारों ने प्रभाष जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। स्मृति सभा में सावनी मुद्गल ने ‘रामगुण में रहिये, गोरखनाथी वाणी’, ‘कोई कहे प्रभु आवन की, आवन की मनभावन की, मीरा कहे प्रभु कबहु मिलौगे, चेरी भई तेरे भावन की’, ‘नेहरवा हमको न भावै’ आदि आदि भजनों के जरिये जीवन के विविध रूपों की सस्वर व्याख्या प्रस्तुत की। स्मृति सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिन्हा ने किया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.