Friday, 21 August 2015

अनुशाासन में रहकर कक्षा में दें नियमित उपस्तिथि - डॉ. अलका

ऑरियंटेशन कार्यक्रम में बीबीए विद्यार्थियों को मिले अनेक उपयोगी टिप्स
कैम्पस में रैगिंग न करने की दी हिदायत

वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में बीबीए विद्यार्थियों के ऑरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने विद्यार्थियों को अनेक उपयोगी टिप्स दिये और कैम्पस में रैगिंग न करने और अनुशासन में रहकर कक्षा में नियमित हाजिर रहने की नसीहत दी। उन्होंने भरोसा व्यक्त किया कि विद्यार्थी इंस्टीट्यूशंस की प्रत्येक गतिविधि में शामिल होकर अपना सर्वांगीण विकास करेंगे।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी साल में 75 प्रतिशत हाजिरी जरूर दर्ज करवायंे। मेवाड़ में महापुरुषों की जयंतियां, विचार संगोष्ठियां व और भी बड़े कार्यक्रम होते हैं, उनमें अवश्य भाग ले। अपने शिक्षकों के अलावा बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें ताकि उन्हें कुछ और नई जानकारियां व संस्कार मिल सकें। उन्होंने उम्मीद जताई कि विद्यार्थी मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस में जो सकारात्मक ऊर्जा ग्रहण करेंगे और उनका सदुपयोग देश व समाज की चेतना में लगाएंगे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मेवाड़ में आने के अनुभव सुनाये। विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मिश्र ने विद्यार्थियों को मेवाड़ की परम्परा, नियम-अनुशासन व अधिकारियों के प्रोफाइल से अवगत कराया। इस मौके पर एसबी मुखर्जी, संजीव शर्मा समेत मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट का समस्त शिक्षण स्टाफ मौजूद रहा।                                       

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.