Wednesday, 19 August 2015

जवान, किसान व मजदूरों का उत्थान जरुरी

जवान, किसान व मजदूरों के उत्थान बिना
देश का विकास असंभव- डॉ. गदिया
मेवाड़ में देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 69वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र चेतना पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूमधाम से मनाया गया। मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने झंडारोहण कर देश के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जवान, किसान और मजदूर तबके के बिना भारत देश प्रगति तो कर सकता है मगर खुशहाल नहीं हो सकता। 
उन्होंने कहा कि तीनों ही तबके किसी देश की मजबूत आधारशिला माने जाते हैं। हालत यह है कि तीनों ही तबके उपेक्षित हैं। तीनों तबकों को ही  समुचित संसाधन व सुविधाएं नहीं मिल रहीं। विश्व में भले ही हम विकासशील होने का ढिंढोरा पीट लें मगर जब तक तीनों तबकों में खुशहाली नहीं आएगी, देश तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हमें जवानों, किसानों और मजदूरों का आत्मसम्मान व मनोबल बढ़ाना होगा, तभी वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। हम कमजोरांे, असहायों व मजलूमों का जब तक विकास नहीं करेंगे, सरकारें कोई भी आ जायें, देश तरक्की नहीं कर सकेगा। आज आजादी के इस राष्ट्रीय पर्व पर हमें इन तीनों वर्गों के उत्थान का संकल्प लेना होगा। केवल सरकार का ही कर्तव्य नहीं है, इन तीनों तबकों के विकास के बारे में हमें भी गहन चिन्तन करने की आवश्यकता है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी लोगों में देशभक्ति को नया जोश भर दिया। समारोह में मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस परिवार के तमाम सदस्य मौजूद रहे। संचालन बीएड की छात्राओं अम्बरीन व श्रुति ने किया। वंदेमातरम राष्ट्रगीत से शुरू हुआ समारोह राष्ट्रगान के साथ विधिवत रूप से समाप्त हुआ। 


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.